Vastu Tip: कई बार हम अपने पड़ोसियों या दोस्तों से दही, नमक, माचिस या रुमाल जैसी छोटी-छोटी चीज़ें मांग लेते हैं. हमें लगता है कि इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये आदतें भविष्य में गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें अगर बिना पैसे दिए लिया या दिया जाए, तो यह हमारे जीवन में आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव और दुर्भाग्य को बढ़ावा दे सकती हैं.
5 चीजें कभी भी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए. आइए विस्तार से जानते हैं कि वे चीज़ें कौन सी हैं और इन्हें क्यों नहीं लेना चाहिए. नमक से लेकर माचिस तक, ये रोजमर्रा की चीजें छोटी लग सकती हैं, लेकिन इनके पीछे छिपी ऊर्जा हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है.
1. नमक
2. दही
अक्सर हम दही जमाने के लिए अपने पड़ोसियों से थोड़ा सा दही मांग लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे घर में अशांति, झगड़े और आर्थिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. दही से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा आपके रिश्तों पर भी असर डाल सकती है.
3. काले तिल
काले तिल राहु, केतु और शनि से संबंधित हैं. यदि इनसे जुड़ी ऊर्जा असंतुलित हो जाए, तो यह अचानक आने वाली समस्याओं, अनावश्यक खर्चों और मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. विशेष रूप से, शनिवार के दिन किसी से भी मुफ्त में काले तिल लेने से बचना चाहिए.
4. रूमाल
रूमाल को एक निजी वस्तु माना जाता है, जो हमारी ऊर्जा से जुड़ा होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी और का रूमाल लेना या देना नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है. इससे आपसी संबंधों में खटास और कलह पैदा हो सकती है. इसलिए हमेशा अपने रूमाल का ही इस्तेमाल करें.
5. माचिस
माचिस अग्नि तत्व से संबंधित है. इसे उधार लेने से घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा में अशांति और क्रोध बढ़ सकता है. माचिस जैसी छोटी सी चीज भी अपने लिए खरीदना हमेशा से शुभ माना गया है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने घर में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रख सकते हैं.
नोट: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग मान्यताओं पर आधारित है. इंडिया डेली इसकी पुष्टी नहीं करता है.