Poonam Pandey Controversy: बॉलीवुड की विवादों से चिपकी अभिनेत्री पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली के लव-कुश रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने की खबर ने हंगामा मचा दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने इसका विरोध जताया है, जबकि आयोजक उनका साथ दे रहे हैं. लॉक अप शो से सुर्खियों में रहने वाली पूनम का नाम विवादों से जुड़ना कोई नई बात नहीं है. आइए जानते हैं अबतक एक्ट्रेस किन-किन विवादों में घिर चुकी हैं.
सबसे पहले, 2011 का वर्ल्ड कप. पूनम ने घोषणा की कि अगर भारत जीता, तो वे कपड़े उतार देंगी. टीम ने ट्रॉफी जीती, लेकिन बीसीसीआई ने इजाजत नहीं दी. इससे वे रातोंरात स्टार बनीं, पर परिवार परेशान हो गया. पूनम ने बाद में बताया, 'मां मारने को तैयार थीं, पापा परेशान' फिर 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल जीत पर न्यूड फोटो शेयर की.
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) September 8, 2025Also Read
- अगर 'लगान' फिर बने तो भुवन की भूमिका में कौन सा एक्टर होगा फिट, आमिर खान ने दे दिया जवाब
- Anupam Kher Video: कनाडाई फिल्म 'कैलोरी' से सामने आया अनुपम खेर का गजब का लुक, एक्टर ने खुद दिखाई फैंस को झलक
- Preity Zinta Viral Dance: शबाना आजमी के बर्थडे बैश में प्रीति जिंटा ने लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस ने किया 'भूमरो-भूमरो' पर डांस
2017 में 'पांडे ऐप' लॉन्च किया, जो एडल्ट कंटेंट से भरा था. 'माई बाथरूम सीक्रेट्स' वीडियो लीक हो गया, जिसने इंटरनेट हिला दिया. 2020 में लॉकडाउन में पति सैम बॉम्बे के साथ घूमने पर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसी साल राज कुंद्रा पर फ्रॉड का केस किया, कहा कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी उनका कंटेंट इस्तेमाल किया.
कभी कपड़े उतारने का वादा, कभी फैलाई झूठी मौत की अफवाह
2021 में पति सैम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. गोवा शूटिंग के दौरान मारपीट की शिकायत की, जिससे सैम गिरफ्तार हुए. 2022 में लॉक अप में हिस्सा लिया. यहां स्वास्थ्य समस्याओं पर रोईं, कहा कि महीनों से पीरियड्स नहीं आए. इसके बाद पूनम पांडे ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर मौत की खबर फैलाई, सर्वाइकल कैंसर से मर गईं. तब हर कोई शॉक्ड हो गया, लेकिन दो दिन बाद जिंदा हो गईं. जागरूकता के नाम पर किया, लेकिन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एफआईआर की मांग की. दिसंबर में दिव्या अग्रवाल के बर्थडे पर वॉर्डरोब मालफंक्शन, बट एक्सपोज हो गया. वीडियो वायरल, पूनम ने कहा, 'डिलीट कर दो.'
अब मंदोदरी बनने पर छिड़ा विवाद
अब 2025 में लव-कुश रामलीला. 22 सितंबर से रेड फोर्ट मैदान में शुरू हो रही. आर्य बब्बर रावण बनेंगे. वीएचपी ने कहा, मंदोदरी सदाचार की प्रतीक, पूनम का पास्ट भक्तों को चुभेगा. आयोजक अर्जुन कुमार बोले, 'कलाकार को सुधार का मौका दो, महिलाओं का सशक्तिकरण.' भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने समर्थन दिया. पूनम खुश, कहा, 'गर्व की बात.' पूनम का सफर विवादों से भरा है, लेकिन वे कहती हैं, 'जॉब न मिलने पर विवाद शुरू किए. अब काम से नाम कमाऊंगी.' रामलीला विवाद सुलझेगा या नहीं, देखना दिलचस्प होगा.