Laughter Chefs season 2: हंसी और स्वाद से जीता सबका दिल! किसके सिर सजा लाफ्टर शेफ्स का ताज?

Laughter Chefs season 2: लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन अपने चरम पर पहुंच गया है. जहां एक्टर करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कलर्स टीवी ने इस जीत की खुशी को इंस्टाग्राम पर एक शानदार तस्वीर के साथ साझा किया, जिसमें दोनों सितारे ट्रॉफी के साथ मुस्कुराते नजर आए. 

Social Media
Babli Rautela

Laughter Chefs season 2: कॉमेडी और कुकिंग का अनोखा मिश्रण, लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन अपने चरम पर पहुंच गया है. जहां एक्टर करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कलर्स टीवी ने इस जीत की खुशी को इंस्टाग्राम पर एक शानदार तस्वीर के साथ साझा किया, जिसमें दोनों सितारे ट्रॉफी के साथ मुस्कुराते नजर आए. 

तस्वीर के साथ कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, 'जिन्होंने जीती ट्रॉफी और आपका ढेर सारा प्यार, पेश है लाफ्टर शेफ्स की विजेता जोड़ी एल्विश और करण जिनकी कुकिंग और स्टाइल दोनों हैं दमदार!' इस जोड़ी ने न केवल अपनी कुकिंग स्किल्स से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अपनी हंसी-मजाक और केमिस्ट्री से भी शो को यादगार बनाया.

करण और एल्विश की जोड़ी ने जीता दिल 

फैंस ने इस जीत पर खूब उत्साह दिखाया. सोशल मीडिया पर फैंस करण और एल्विश की जीत का जश्न मना रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'लाफ्टर शेफ्स 2 में एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जीत साबित करती है कि जब जुनून, हंसी और सच्चे रिश्ते एक साथ आते हैं, तो यही सफलता का सबसे बेहतरीन नुस्खा है.' दूसरे फैन ने भावुक होते हुए कहा, 'लाफ्टर शेफ सीजन 2 को सिर्फ एक सीजन नहीं कहा जाएगा, बल्कि यह एक भावना की तरह हमेशा हमारे साथ रहेगा. अभी भी इस सीज़न के खत्म होने की बात पचा नहीं पा रहा हूं, क्या इसे खत्म करना बहुत जल्दी नहीं है?'

शो के अनुभव को साझा करते हुए करण कुंद्रा ने बताया कि लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग उनके लिए एक अनोखा अनुभव था. उन्होंने कहा, 'शो की शूटिंग कहीं ज्यादा मजेदार है. स्क्रीन पर जो दिखता है वह सिर्फ 40-50 मिनट का होता है, लेकिन हम 16 घंटे शूटिंग करते हैं, तो सोचिए हमें कितना मजा आता होगा.' 

16-16 घंटे काम करती है टीम

करण ने आगे बताया कि वह दुबई में दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान भी लाफ्टर शेफ्स के लिए समय निकालते थे. उस बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं दुबई में शूटिंग कर रहा था और एक भी दिन नहीं छोड़ता था. दिन-रात शूटिंग करने के बाद मैं सुबह 3:30 बजे की फ्लाइट पकड़ता, यहाँ आता और मुझे थकान भी महसूस नहीं होती थी. दोनों सीजन के कंटेस्टेंट इतने शानदार थे.'

हाल ही में करण द ट्रेटर्स में नजर आए, जो अपने दिमागी खेल और विश्वासघात के लिए चर्चा में रहा. इस शो में उर्फी जावेद और निकिता लूथर को विजेता घोषित किया गया. शो में हर्ष गुजराल, पूरव झा, महीप कपूर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, आशीष विद्यार्थी, लक्ष्मी मांचू, अपूर्व मखीजा, रफ़्तार, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला, साहिल सलाथिया, जन्नत ज़ुबैर, एलनाज नौरोज़ी और जानवी गौर जैसे सितारे भी शामिल थे.