दुबई कि ईमानदारी परखने के लिए महिला ने बेंच पर छोड़ा 24 लाख रुपए का हर्मीस बर्किन बैग, फिर क्या हुआ?
दुबई में एक महिला ने शहर की सुरक्षा परखने के लिए 24 लाख का का हर्मीस बर्किन बैग सार्वजनिक जगह पर छोड़ दिया. उसके बाद जो हुआ वह चौंकाने वाला था.
सार्वजनिक जगहों पर सामान भूल जाना आम बात है, लेकिन उसे वापस पाना अक्सर मुश्किल होता है. ऐसे में दुबई से सामने आया एक सोशल एक्सपेरिमेंट चर्चा में है. एक महिला ने जानबूझकर अपना कीमती हैंडबैग गोल्ड सूक इलाके में छोड़ दिया, ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा जा सके. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने दुबई की सुरक्षा, व्यक्तिगत जिम्मेदारी और भरोसे पर खुलकर राय रखी.
इंस्टाग्राम यूजर अलीशा हमीरानी ने दुबई के गोल्ड सूक इलाके में अपना हर्मीस बर्किन का हैंडबैग जानबूझकर छोड़ दिया. इस बैग की कीमत 1 लाख दिरहम, यानी करीब 24 लाख रुएए बताई गई. अलीशा का मकसद यह देखना था कि दुबई वाकई कितना सुरक्षित शहर है, जैसा कि उसकी छवि मानी जाती है.
बैग छोड़कर चली गईं अलीशा
बैग छोड़ने के बाद अलीशा एक अबर्रा, यानी वॉटर टैक्सी में सवार होकर बुर दुबई चली गईं. वीडियो में उन्होंने स्वीकार किया कि सफर के दौरान वह काफी नर्वस थीं. उन्होंने बताया कि अबर्रा लगभग खाली थी और रवाना होने से पहले कुछ मिनट इंतजार करना पड़ा, जिससे बेचैनी और बढ़ गई.
घबराहट के बीच अलीशा ने एक पुरानी घटना भी शेयर की. उन्होंने बताया कि पहले एक बार उन्होंने क्रिश्चियन डियोर का बैग इसी तरह छोड़ा था. उस घटना के बाद उनके पति को दोबारा कोई महंगा गिफ्ट देने में भरोसा करने में एक साल लग गया था. इस किस्से ने वीडियो में हल्का हास्य भी जोड़ दिया.
वापस लौटी तो वहीं मिला बैग
अबर्रा से लौटने के बाद अलीशा उसी जगह पहुंचीं, जहां उन्होंने बैग छोड़ा था. कैमरे में साफ दिखा कि बैग वहीं रखा था. उसे देखते ही उन्होंने राहत की सांस ली और कहा, “ओह माय गॉड, ओनली इन दुबई.” उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्होंने अपना 1 लाख दिरहम का बर्किन अबर्रा पर छोड़ा था.
वीडियो के वायरल होते ही लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कई यूज़र्स ने दुबई की सुरक्षा की तारीफ की, जबकि कुछ ने सतर्क रहने की सलाह दी. कुछ ने अपने खोए सामान मिलने के अनुभव बताए, तो कुछ ने कहा कि हर जगह सावधानी जरूरी है.