Lakshya Lalwani Film: लक्ष्य लालवानी की चमकी किस्मत! बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद फिल्मों की लगी लाइन, अब ये बड़ी फिल्म लगी हाथ
Lakshya Lalwani Film: बॉलीवुड में नया सितारा उभर रहा है और उनका नाम है लक्ष्य लालवानी. 'किल' और आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल 'द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' की जबरदस्त सफलता के बाद लक्ष्य ने इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इन फिल्मों ने उन्हें क्रिटिकल तारीफ के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया.
Lakshya Lalwani Film: बॉलीवुड में नया सितारा उभर रहा है और उनका नाम है लक्ष्य लालवानी. 'किल' और आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल 'द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' की जबरदस्त सफलता के बाद लक्ष्य ने इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इन फिल्मों ने उन्हें क्रिटिकल तारीफ के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया. अब धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनका रिश्ता और गहरा हो गया है. खबरें हैं कि लक्ष्य जल्द ही जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगे. यह उनकी धर्मा के साथ चौथी प्रोजेक्ट होगी, जो बदले की रोमांस और एक्शन से भरपूर होगी.
लक्ष्य की शुरुआत ही धर्मा से होनी थी. 'दोस्ताना 2' उनके डेब्यू के लिए तैयार की गई थी, जिसमें जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन उनके को-स्टार्स थे. लेकिन प्रोजेक्ट में बदलाव आया और कार्तिक बाहर हो गए. अब लक्ष्य ही अकेले बने रहे. फिल्म का रीबूट वर्जन विक्रांत मैसी के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसमें श्रीलीला या प्रतिभा फाइनल हो सकती हैं. लेकिन जान्हवी के साथ लक्ष्य का जलवा तो होगा ही. नई फिल्म में वे दोनों साथ दिखेंगे, टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर एक धमाकेदार कहानी बुनेंगे.
लक्ष्य की सफलता से साफ है कि धर्मा ने उन्हें अपना ब्लू-आईड बॉय बना लिया है. उनकी फिटनेस, इंटेंस एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने डायरेक्टर्स का दिल जीत लिया. फैंस तो पहले से ही उनके दीवाने हैं. अब यह नई फिल्म उनके करियर को नई ऊंचाई देगी. जान्हवी की सनी संस्कारी वाली छवि और टाइगर का एक्शन अवतार मिलकर क्या जादू बिखेरेंगे, यह देखना रोमांचक होगा. बॉलीवुड में ऐसे टैलेंटेड एक्टर्स की कमी नहीं, लेकिन लक्ष्य जैसा फ्रेश अप्रोच कम ही देखने को मिलता है. क्या यह फिल्म धर्मा की अगली ब्लॉकबस्टर साबित होगी? फैंस की नजरें टिकी हैं.
और पढ़ें
- Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia: 'क्या दूधिया बदन है...', तमन्ना भाटिया की मिल्की ब्यूटी पर अन्नू कपूर के कमेंट ने सोशल मीडिया में लगाई 'आग'
- मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में इन सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का
- SSKTK Box Office Day 11: 'परम सुंदरी' को पछाड़ने से इंचभर दूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 11वें दिन कर डाला शानदार कलेक्शन