मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में इन सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का
Babli Rautela
2025/10/13 12:33:38 IST
सारा अली खान
सारा ने कोरल-पिंक लहंगे में सिल्वर कढ़ाई के साथ आकर्षण बिखेरा. मिनिमल ज्वेलरी और क्लासिक चूड़ियां उनके लुक को त्योहारी बनाती हैं.
Credit: Instagramसुहाना खान
सुहाना की बैंगनी साड़ी और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न का शानदार मेल दिखाया. मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज ने उनके लुक को जवां बनाया.
Credit: Instagramकरण जौहर
करण की ब्लैक एम्ब्रॉयडेड शेरवानी ने क्लासिक स्टाइल के साथ बेजोड़ संगम प्रस्तुत किया, जो पुरुषों के लिए परफेक्ट फेस्टिव लुक है.
Credit: Instagramमलाइका अरोड़ा
मलाइका ने गोल्डन आउटफिट में अमृता अरोड़ा और सीमा सजदेह के साथ स्टाइलिश अंदाज में पोज दिया, जो दिवाली की चमक को दर्शाता है.
Credit: Instagramउर्मिला मातोंडकर
उर्मिला की सिल्वर शिमर साड़ी और क्रिस्टल कोर्सेट ब्लाउज ने पुराने जमाने के ग्लैमर को मॉडर्न टच दिया.
Credit: Instagramरेखा
रेखा ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी, लाल ब्लाउज और टेम्पल ज्वेलरी में अपनी बेजोड़ शैली का प्रदर्शन किया. उनकी रेड लिप्स और ग्लोइंग स्माइल ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
Credit: Instagramअनन्या पांडे
अनन्या का सुनहरा लहंगा और क्रिस्टल जड़ा ब्लाउज मॉडर्न ट्विस्ट के साथ उत्सव की रौनक को दर्शाता है. स्लीक दुपट्टा उनके लुक को और निखारता है.
Credit: Instagramकरीना कपूर खान
करीना ने आइवरी अनारकली में मिरर वर्क के साथ मिनिमलिस्ट लक्जरी को परिभाषित किया. स्लीक बन और स्टाइलिश झुमके उनके लुक को खास बनात हैं.
Credit: Instagram