menu-icon
India Daily

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo: कटने वाला है अनुपमा पत्ता? तुलसी मॉडर्न ट्विस्ट के साथ लौटीं स्मृति ईरानी, प्रोमो देख झूमे फैंस

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे शुरू होने जा रहा है. स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं, और हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो ने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo
Courtesy: Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo: भारतीय टेलीविजन के सबसे धारावाहिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे शुरू होने जा रहा है. स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं, और हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो ने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस सीमित 150-एपिसोड वाले रीबूट में तुलसी को आधुनिक अवतार में पेश किया गया है, जो नई पीढ़ी के साथ पारंपरिक मूल्यों को जोड़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. 

प्रोमो में तुलसी की भावनात्मक वापसी ने फैंस को नॉस्टैल्जिया की सैर कराई है, साथ ही रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के साथ तुलना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है.

प्रोमो में तुलसी का मॉडर्न ट्विस्ट

नए प्रोमो की शुरुआत स्मृति ईरानी के तुलसी के रूप में काम निपटाकर लैपटॉप बंद करने से होती है, जो उनके आधुनिक और आत्मविश्वास से भरे किरदार को दर्शाता है. प्रोमो में तुलसी शांति निकेतन हवेली में पुरानी यादों की सैर करती हैं, जहां वे मिहिर और तुलसी की शादी का कार्ड, पुरानी तस्वीरें, और गोम्जी की चमड़े की जैकेट देखकर भावुक होती हैं. 

बा (सुधा शिवपुरी) की तस्वीर के सामने दीया जलाते हुए तुलसी कहती हैं, 'कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं. अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं. लगता है जैसे कल की ही बात है जब मैं शांति निकेतन आई थी, जहां एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में फासले थे. कभी बच्चे राह से भटके, तो कभी बहू-बेटियों में फर्क किया गया.' तुलसी आगे जोड़ती हैं, 'आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में संस्कार और भी मायने रखते हैं. और बदलते वक्त के साथ तो चुनौतियां भी नई हैं. पर संस्कार जो तब थे, आज भी वही हैं. फिर आ रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने.' 

फैंस का रिएक्शन

प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने भावुक और उत्साहपूर्ण रिएक्शन साझा किए. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे वक्त 2000 के दौर में वापस चला गया हो... हर चीज में एक पुरानी यादों की खुशबू है, जैसे बचपन की गलियों में फिर लौट आया हूं.' दूसरे ने कहा, 'शानदार ट्रेलर! इस आधुनिक पीढ़ी को यही चाहिए! सुपरएक्साइटेड.' कई फैंस ने तुलसी की वापसी को ‘अनुपमा’ के लिए चुनौती माना. एक कमेंट में लिखा, 'अनुपमा का टीआरपी कम होगी तुलसी आ रही है अनुपमा को टक्कर देने.' एक और यूजर ने मजाक में कहा, 'अब अनुपमा का पत्ता कटेगा.' कुछ फैंस ने तो यह भी मांग की कि ‘अनुपमा’ को बंद कर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को प्राइम टाइम स्लॉट दिया जाए.