menu-icon
India Daily

शादी के तीन साल बाद तलाक ले रही हैं एक्ट्रेस? मां के घर हुई शिफ्ट, पति ने खबरों को किया कंफर्म!

Hansika Motwani: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खतुरिया की शादी ने 2022 में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन हाल ही में, इस जोड़े के रिश्ते को लेकर कुछ अफवाहें उड़ीं, जिनमें दावा किया गया कि दोनों अपनी शादी के तीन साल बाद अलग रह रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hansika Motwani
Courtesy: Social Media

Hansika Motwani: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खतुरिया की शादी ने 2022 में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन हाल ही में, इस जोड़े के रिश्ते को लेकर कुछ अफवाहें उड़ीं, जिनमें दावा किया गया कि दोनों अपनी शादी के तीन साल बाद अलग रह रहे हैं. इन खबरों ने फैंस को चिंता में डाल दिया था. अब, सोहेल खतुरिया ने इन अटकलों पर अपना रिएक्शन देकर खुलकर बात की है. आइए जानते हैं इस मामले की पूरी सच्चाई.

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मनोरंजन जगत में यह चर्चा जोरों पर थी कि हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया अब साथ नहीं रह रहे. एक सूत्र ने दावा किया था कि हंसिका अपनी मां मोना मोटवानी के साथ रहने चली गई हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. दिसंबर 2022 में जब दोनों की शादी हुई, तो वे शुरुआत में सोहेल के परिवार के साथ रहने लगे. हालांकि, एक बड़े परिवार के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल था. इसलिए, वे उसी बिल्डिंग में एक कॉन्डो में शिफ्ट हो गए. लेकिन लगता है कि समस्याएं बनी हुई हैं.'

शादी के तीन साल बाद पति से अलग हो रही हैं एक्ट्रेस

इन खबरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी, क्योंकि हंसिका और सोहेल की शादी को एक परीकथा की तरह देखा गया था. दोनों ने दिसंबर 2022 में जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में भव्य समारोह में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. उनकी शादी को ‘लव शादी ड्रामा’ नामक एक रियलिटी शो में भी दिखाया गया था, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ.

सोहेल खतुरिया ने तोड़ी चुप्पी

इन अफवाहों के बीच, सोहेल खतुरिया ने खुलकर बात की ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आए. सोहेल ने एक संदेश के जरिए साफ जवाब दिया, 'यह सच नहीं है.' हालांकि, उन्होंने यह विस्तार से नहीं बताया कि वे अलगाव या अलग रहने की अटकलों पर टिप्पणी कर रहे हैं. उनकी इस रिएक्शन ने फैंस को राहत दी है, लेकिन कुछ सवालों के जवाब अभी भी नहीं मिले हैं.

हंसिका और सोहेल की प्रेम कहानी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं थी. दोनों लंबे समय से दोस्त थे, और सोहेल हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी के करीबी दोस्त भी हैं. पेरिस के एफिल टावर के सामने सोहेल ने हंसिका को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं.