Ramayana: नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म रामायण बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, और यश जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. 3 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म की पहली झलक ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. इस झलक में खुलासा हुआ कि रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान, और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में दिखेंगे. लेकिन हाल ही में बॉबी देओल के कुंभकर्ण का रोल निभाने की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरीं. आइए, जानते हैं इस खबर की सच्चाई.
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बॉबी देओल रामायण में कुंभकर्ण का किरदार निभाएंगे. हालांकि, एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि ये खबरें पूरी तरह निराधार हैं. सूत्र ने कहा, 'रिपोर्ट गलत हैं. उनका नाम अचानक ही सामने आया.'
सूत्र ने आगे बताया, 'रामायण 2026 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इसकी भव्यता और बड़े पैमाने को देखते हुए कास्टिंग को लेकर कई अटकलें लग रही हैं. लेकिन तथ्यों को अफवाहों से अलग करना जरूरी है. उम्मीद है कि बॉबी देओल के इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की अफवाहें जल्द खत्म हो जाएंगी.'
नितेश तिवारी की रामायण दो भागों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 में सिनेमाघरों में आएगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 में दर्शकों के सामने होगा. यह भव्य परियोजना दर्शकों को एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है.
बॉबी देओल हाल ही में हाउसफुल 5 में एक कैमियो रोल में नजर आए थे. उनके पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें तेलुगु फिल्म हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1, अल्फा, और तमिल फिल्म जन नायकन शामिल हैं. हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 और अल्फा इस साल रिलीज होने वाली हैं, जबकि जन नायकन 2026 में सिनेमाघरों में आएगी.