नई दिल्ली: टीवी की दुनिया से अच्छी खबर सामने आ रही है. कुंडली भाग्य में ऋषभ का किरदार निभाने वाले मनित जौरा की शादी हो गई है. जी हां. मनित चोरी-चुपके अपनी लॉन्ग टाइम ग्रीक गर्लफ्रेंड Andria Panagiotopoulou संग शादी के बंधन में बंध गए. इन दोनों की शादी 9 जुलाई को बेहद गुपचुप तरीके से हुई है. इतना ही नहीं, शादी के बाद भी एक्टर ने कोई तस्वीर शेयर नहीं की.
यह भी पढ़ें- हुमा कुरेशी के बर्थडे में सोनाक्षी और जहीर का जलवा, वीडियो वायरल
शादी की तैयारी
फाइनली मनित ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि शादी की सारी जिम्मेदारी उन्होंने खुद पर ली थी और सबकुछ मैनेज किया था. मनित ने बताया कि उस दौरान उनके पापा की तबीयत भी खराब थी और शादी बाद में करने की प्लानिंग थी, लेकिन उनके पिता की PET Scan रिपोर्ट आने पर प्रीपोन कर दिया गया. मनित ने केवल दो महीने में सबकुछ प्लान किया है.
कहां हुई शादी?
मनित ने इंटरव्यू में बताया कि इनकी शादी उदयपूर में हुई है. शादी वाले दिन काफी तेज बारिश थी. खास बात ये है कि शादी में मनित 108 साल पुरानी तलवार लेकर आए थे, जिस पर घर से सभी मर्दों का नाम लिखा था. लेकिन एक्टर ने नियम को तोड़ते हुए अपनी बीवी का नाम भी इसपर लिखवाया.
टीचर से प्यार
मनित के लव- स्टोरी की बात करें तो वो एंड्रिया को पिछले 10 सालों से डेट कर रहे हैं. एक्टर अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं. हालांकि, किसी भी तस्वीर में एंड्रिया का चेहरा नजर नहीं आता है. बता दें कि मनित और एंड्रिया बतौर स्टूडेंट और टीचर मिले थे, जहां से इनके दोस्ती की शुरुआत हुई और फाइनली साल 2019 में दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज कर दिया.
यह भी पढ़ें- वरुण और जाह्नवी की 'बवाल' पर मचा हंगामा, इस संगठन ने की फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग