menu-icon
India Daily

KRK New Song: प्रीति सिंघानिया के साथ केआरके का रोमांटिक गाना हुआ आउट, वीडियो देख यूजर्स ने यूं लिए मजे

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अपनी नए रोमांटिक गाने 'जैसी हो मेरी हो जानमेन मेरी हो' के साथ एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. इस गाने में केआरके के साथ अभिनेत्री प्रीति सिंघानिया नजर आ रही हैं और यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुआ है. इस रोमांटिक ट्रैक को मशहूर गायक शान ने अपनी मधुर आवाज दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
KRK New Song
Courtesy: social media

KRK New Song: बॉलीवुड के विवादित और चर्चित चेहरों में से एक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अपनी नए रोमांटिक गाने 'जैसी हो मेरी हो जानमेन मेरी हो' के साथ एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. इस गाने में केआरके के साथ अभिनेत्री प्रीति सिंघानिया नजर आ रही हैं और यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुआ है. इस रोमांटिक ट्रैक को मशहूर गायक शान ने अपनी मधुर आवाज दी है, जबकि संगीत डीजे शीजवुड ने तैयार किया है. गीत के बोल खुद केआरके ने लिखे हैं, जो इसे और खास बनाते हैं.

प्रीति सिंघानिया के साथ केआरके का रोमांटिक गाना हुआ आउट

यह गाना 2 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि कुछ यूजर्स केआरके को गाने में इस अंदाज में देखकर ट्रोल भी कर रहे है. गीत का थीम प्रेम पर आधारित है, जो एक साधारण लेकिन दिल को छूने वाली कहानी पेश करता है. गाने के वीडियो में केआरके और प्रीति सिंघानिया की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दर्शाया गया है, जिसमें रोमांटिक और रंगीन दृश्यों का समावेश है. डीजे शीजवुड का संगीत गाने को एक आधुनिक और आकर्षक अंदाज देता है, जबकि शान की आवाज इसे और भी सुरीला बनाती है.

केआरके ने सोशल मीडिया पर गाने का प्रचार जोर-शोर से किया है और इसे उनके प्रशंसकों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. टी-सीरीज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ उनकी यह साझेदारी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. गाने का निर्देशन नितीश ने किया है, जिन्होंने वीडियो में एक ताजगी भरा अंदाज पेश किया है. हालांकि कुछ लोग गाने की ऑडियो और वीडियो क्वालिटी को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन केआरके की अनोखी शैली और आत्मविश्वास इसे खास बनाता है.

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है गाना

यह गाना उन लोगों को पसंद आ सकता है जो हल्के-फुल्के और रोमांटिक गीतों का आनंद लेते हैं. केआरके की यह नई पेशकश उनके करियर में एक और कदम है और दर्शक इसे लेकर उत्साहित हैं. गाना अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.


Icon News Hub