Hera Pheri 3: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर फैंस के बीच उत्साह चरम पर है. हाल ही में सुनील शेट्टी ने परेश रावल की फिल्म में वापसी की खबर पर अपना रिएक्शन दिया. एक इंटरव्यू में सुनील ने इसे एक 'फैमिली फिल्म' बताया और कहा कि यह दर्शकों को खूब हंसाएगी. परेश रावल ने हाल ही में पुष्टि की कि वह इस अपकमिंग तीसरे पार्ट में अपने लोकप्रिय किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के रूप में वापस आएंगे. यह खबर उनके फिल्म छोड़ने की घोषणा के कुछ हफ्तों बाद आई, जिसने फैंस को निराश कर दिया था.
परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा अपडेट!
सुनील शेट्टी ने शिरडी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन के दौरान एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने सुना है कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है. अब मैं 'हेरा फेरी 3' के बारे में रिलीज के समय ही बात करूंगा. यह एक फैमिली फिल्म है, जिसे आप सब अपने परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देख सकते हैं. एक बार टीवी चालू करने के बाद आपको कोई टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी, बस हंसी आएगी." उनकी इस बात से साफ है कि यह फिल्म पहले की तरह ही मजेदार और पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर होगी.
'फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत थी'
परेश रावल ने मई 2025 में फिल्म छोड़ने की घोषणा की थी, जिसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया था. परेश ने हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए कहा, "कोई विवाद नहीं है. जब दर्शकों ने इतना प्यार दिया है, तो हमें जिम्मेदारी से काम करना होगा. कुछ फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत थी, जो अब हो चुकी है." उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन की तारीफ की, जिनके साथ उनकी पुरानी दोस्ती है.
2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म
'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबूराव) की तिकड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है. फैंस इस कॉमेडी ब्लॉकबस्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.