menu-icon
India Daily

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन, कपल के निजी समारोह को लेकर जानकारी आई सामने

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है. जी हां ऐसा माना जा रहा है कि नूपुर और पॉपुलर सिंगर स्टेबिन की शादी 11 जनवरी 2026 को राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में होगी.

antima
Edited By: Antima Pal
kriti sanon sister wedding
Courtesy: x

मुंबई: कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और पॉपुलर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. लंबे समय से दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा जा रहा है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी शादी की तारीख और जगह की पुख्ता जानकारी सामने आ रही है. 

सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि यह जोड़ी जनवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार नूपुर और स्टेबिन की शादी 11 जनवरी 2026 को राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में होगी. शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेंगी- 9, 10 और 11 जनवरी. मुख्य विवाह समारोह 11 जनवरी को होगा. यह आयोजन काफी निजी और फैमिली ओरिएंटेड रखा जाएगा, जिसमें ज्यादातर करीबी रिश्तेदार और कुछ चुनिंदा दोस्त शामिल होंगे.

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन

बॉलीवुड की बड़ी पार्टी की बजाय, कपल ने इसे पर्सनल रखने का फैसला किया है. उदयपुर की झीलों और पैलेस की बैकड्रॉप में यह शादी बेहद रोमांटिक और भव्य होने वाली है. नूपुर सेनन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से की थी, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आईं. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में डेब्यू किया. वह अपनी बहन कृति की तरह ग्लैमरस और टैलेंटेड हैं.

रिलेशनशिप पर नहीं लगाई ऑफिशियल मोहर

दूसरी तरफ स्टेबिन बेन भोपाल से हैं और उनके हिट गाने जैसे 'साहिबा', 'थोड़ा थोड़ा प्यार', 'मेरा महबूब' और 'रुला के गया इश्क' काफी पॉपुलर हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है और अक्सर वह साथ में वेकेशन या इवेंट्स पर स्पॉट होते हैं. हालांकि नूपुर और स्टेबिन ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया, लेकिन उनके क्लोजनेस से अफवाहें जोर पकड़ती रही हैं. 

पहले कुछ रिपोर्ट्स में शादी की तारीख 8-9 जनवरी बताई गई थी, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट्स में 11 जनवरी फाइनल बताया जा रहा है. शादी के बाद मुंबई में एक अलग रिसेप्शन भी प्लान किया जा सकता है. कृति सेनन के घर में खुशी का माहौल है और फैंस भी इस कपल की वेडिंग पिक्चर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.