menu-icon
India Daily

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Date: डबल कन्फ्यूजन और चार गुना मस्ती के साथ... किस किसको प्यार करूं 2 से वापसी करेंगे कपिल शर्मा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Release Date: कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें डबल कन्फ्यूजन और भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Date: डबल कन्फ्यूजन और चार गुना मस्ती के साथ... किस किसको प्यार करूं 2 से वापसी करेंगे कपिल शर्मा
Courtesy: Instagram

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Release Date: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. इस बार फिल्म में 'डबल कन्फ्यूजन' और चार गुना मस्ती का वादा किया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने पूरी स्टारकास्ट के साथ एक टीजर जारी किया है, जिसमें सभी कलाकार नजर आ रहे हैं और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है.

23 अक्टूबर 2025 को कपिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का वीडियो शेयर किया. यह वीडियो फिल्म के पोस्टर की स्लाइड थी जिसमें सभी कलाकार दिखाई दे रहे थे. रिलीज़ डेट का खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा, 'दोगुने कन्फ्यूजन और चार गुना मस्ती के लिए तैयार हो जाइए. किस किसको प्यार करूं 2, हंसी का धमाल सिर्फ सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को शुरू होगा.'

किस किसको प्यार करूं 2 की रिलीज डेट

'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह अहम भूमिका में हैं. फिल्म में अभिनेत्रियां हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान भी नजर आएंगी. कपिल ने इस साल मार्च में ईद के मौके पर फिल्म का पहला लुक जारी किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी मुख्य अभिनेत्री की पहचान गुप्त रखी थी. इससे पहले, करीना कपूर खान और तब्बू अभिनीत फिल्म क्रू में कपिल ने अपने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी.

किस किसको प्यार करूं का पहला भाग

पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' 2015 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था. कपिल का किरदार दर्शकों को खूब हंसाया. उनके किरदार की कहानी कई महिलाओं के बीच उलझन और हास्य से भरी थी. पहली फिल्म में कपिल का कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आया. गलतफहमियां, झूठ और हास्य ने फिल्म को एक यादगार कॉमेडी अनुभव बना दिया.

सीक्वल की कमान अब लेखक अनुकूल गोस्वामी को सौंपी गई है. अनुकूल ने पहली फिल्म के लेखन में भी योगदान दिया था और कपिल के साथ उनके लोकप्रिय टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी काम कर चुके हैं. निर्माता अब्बास-मस्तान अब रतन जैन और गणेश जैन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इस नई टीम से उम्मीद है कि फिल्म में पहले से भी अधिक कॉमिक और मनोरंजक दृश्य देखने को मिलेंगे.