AQI IMD Weather

Kiku Sharda Quit Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक से लड़ाई के बाद कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा शो? पोस्ट से फैंस को मिला हिंट

पिछले महीने कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर तीखी बहस का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कीकू, कृष्णा से कहते नजर आए, 'मैं टाइमपास कर रहा हूं?' जवाब में कृष्णा ने कहा, 'ठीक है, आप कर लो, मैं जाता हूं.' इस वीडियो ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह झगड़ा कीकू के शो छोड़ने की वजह है.

social media
Antima Pal

Kiku Sharda Quit Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कीकू शारदा और कपिल शर्मा की जोड़ी सालों से दर्शकों को हंसाती आ रही है. लेकिन हाल ही में खबरें आई हैं कि कीकू ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को अलविदा कह दिया है. इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो और उनकी नई पोस्ट ने इन अटकलों को और हवा दी है.

पिछले महीने कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर तीखी बहस का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कीकू, कृष्णा से कहते नजर आए, 'मैं टाइमपास कर रहा हूं?' जवाब में कृष्णा ने कहा, 'ठीक है, आप कर लो, मैं जाता हूं.' इस वीडियो ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह झगड़ा कीकू के शो छोड़ने की वजह है. हालांकि कुछ का मानना है कि यह एक मजाक या प्रचार का हिस्सा हो सकता है.

कृष्णा अभिषेक से लड़ाई के बाद कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा शो?

इस बीच कीकू ने अपनी नई पोस्ट में ऐलान किया कि वह अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. यह शो 6 सितंबर 2025 से स्ट्रीम होगा. कीकू ने लिखा, 'रूलर बनने के लिए कितना भी हलचल मचाना पड़े, आपका कीकू करेगा!' उनकी इस पोस्ट पर सह-कलाकार सुनील ग्रोवर ने कमेंट किया, 'तुम राइज करोगे और सरप्राइज करोगे!'

हालांकि कीकू ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शो छोड़ने की पुष्टि नहीं की है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि वह 'राइज एंड फॉल' की शूटिंग के लिए अस्थायी रूप से कपिल के शो से ब्रेक ले रहे हैं. शो की एक अन्य कलाकार अर्चना पूरन सिंह ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह गलत है. कीकू शो का हिस्सा हैं.' बता दें कि कीकू के किरदार जैसे 'बंपर लॉटरी' और 'पलक' ने दर्शकों का दिल जीता है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह ब्रेक झूठी हो और कीकू जल्द ही कपिल के शो में वापसी करें.