कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी सरायाह के साथ मनाया पहला क्रिसमस, इंस्टाग्राम पर शेयर की प्यारी झलक
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों पैरेंटहुड की खुशी में डूबे हुए हैं. इस साल जुलाई में बेटी सरायाह के जन्म के बाद उनका पहला क्रिसमस और भी खास हो गया. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी राजकुमारी की पहली क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर कीं, जिसे देखकर फैंस का दिल पिघल गया.
मुंबई: बॉलीवुड के प्यारे कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों पैरेंटहुड की खुशी में डूबे हुए हैं. इस साल जुलाई में बेटी सरायाह के जन्म के बाद उनका पहला क्रिसमस और भी खास हो गया. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी राजकुमारी की पहली क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर कीं, जिसे देखकर फैंस का दिल पिघल गया. कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटी सरायाह की एक क्लोज-अप फोटो पोस्ट की. इसमें छोटी सी सरायाह लाल वेलवेट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन कलर से लिखा है "माय फर्स्ट क्रिसमस."
कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी के साथ मनाया पहला क्रिसमस
फोटो में सिर्फ बेटी के नन्हे हाथ और ठोड़ी दिखाई दे रही है, क्योंकि कपल ने अभी तक उसका चेहरा नहीं दिखाया है. कियारा ने इस प्यारी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- 'मेरी छोटी मिस क्लॉज से मेरी मेरी क्रिसमस.' यह देखकर फैंस बेहद खुश हो गए और कमेंट्स में ढेर सारी बधाइयां दीं. सिद्धार्थ और कियारा ने साथ मिलकर अपने घर के क्रिसमस ट्री की फोटो भी शेयर की. ट्री को खूबसूरती से सजाया गया है और उस पर लाल गेंदों पर 'सिड', 'कियारा' और 'सरायाह' के नाम लिखे हुए हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की प्यारी झलक
बैकग्राउंड में क्रिसमस कैरोल्स की मधुर धुन बज रही थी, जो सेलिब्रेशन को और भी खुशनुमा बना रही थी. यह सेलिब्रेशन घर पर ही इंटीमेट तरीके से हुआ लगता है, जहां परिवार ने मिलकर खुशियां बांटीं. कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म 'शेरशाह' से शुरू हुई थी. दोनों ने 2023 में राजस्थान के सुर्यगढ़ पैलेस में शादी की और अब पैरेंट्स बनकर अपनी जिंदगी को और खूबसूरत बना रहे हैं. सरायाह का नाम हिब्रू ओरिजिन का है, जिसका मतलब 'गॉड्स प्रिंसेस' यानी भगवान की राजकुमारी होता है. बेटी के जन्म के बाद से कपल काफी प्राइवेट हो गया है और बच्ची को मीडिया की नजरों से दूर रख रहे हैं.
इस क्रिसमस पोस्ट को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब रिएक्ट किया. कोई लिख रहा है कि सरायाह कितनी क्यूट लग रही होगी, तो कोई कपल को बेस्ट पैरेंट्स कह रहा है. कुछ फैंस ने यह भी कहा कि बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करना अच्छी बात है. कियारा और सिद्धार्थ की यह पोस्ट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उनके फैमिली मोमेंट्स की तारीफ कर रहे हैं.