'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने 'अनुपमा' को पीछे छोड़कर हासिल किया नंबर 1, 'ये रिश्ता..' और 'लाफ्टर शेफ्स' को बड़ा झटका
वीक 50 की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और सबसे बड़ा सरप्राइज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने दिया. पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर रहने वाला यह शो सीधे पहले स्थान पर पहुंच गया.
मुंबई: टीवी की टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर हुआ है. वीक 50 की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और सबसे बड़ा सरप्राइज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने दिया. पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर रहने वाला यह शो सीधे पहले स्थान पर पहुंच गया. स्टार प्लस का यह क्लासिक रीबूट शो मीहिर, तुलसी और नोइना के अफेयर वाले ट्रैक से दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस वजह से लंबे समय से टॉप पर काबिज 'अनुपमा' को दूसरे नंबर पर खिसकना पड़ा.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' आगे
पिछले हफ्ते 'बिग बॉस 19' नंबर वन था, लेकिन इस बार वह टॉप 5 से भी बाहर हो गया. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की यह छलांग टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ी खबर है. स्मृति ईरानी की तुलसी विरानी की वापसी और ड्रामेटिक स्टोरीलाइन ने पुराने फैंस को वापस जोड़ा और नए दर्शक भी जुड़ गए. शो की रेटिंग में जबरदस्त उछाल आया है.
'अनुपमा' एक बार फिर दूसरे स्थान पर रही. रुपाली गांगुली का यह शो सालों से मजबूत चल रहा है, लेकिन इस हफ्ते उसे पहला स्थान गंवाना पड़ा. तीसरे नंबर पर 'तुम से तुम तक' ने शानदार छलांग लगाई. पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर था, अब टॉप 3 में पहुंच गया. चौथे स्थान पर 'वसुधा' और पांचवें पर 'गंगा मां की बेटियां' रही. इन शोज की टीआरपी में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. टॉप 10 में कुछ और बदलाव भी हुए.
सातवें से छठे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सातवें से छठे नंबर पर चढ़ गया. 'उड़ने की आशा' सातवें स्थान पर रही. लेकिन कुछ शोज को बड़ा नुकसान हुआ. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को तगड़ा झटका लगा और यह आठवें नंबर पर खिसक गया. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी वाला यह लंबा शो पहले टॉप 5 में रहता था, लेकिन इस हफ्ते रेटिंग में तेज गिरावट आई. इसी तरह 'लाफ्टर शेफ्स 3' भी नौवें स्थान पर पहुंच गया. यह रियलिटी शो पहले अच्छा परफॉर्म कर रहा था, लेकिन अब दर्शकों का ध्यान कम हो गया लगता है.