भगोड़ों को वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध', ललित मोदी और विजय माल्या के चिढ़ाने वाले वीडियो पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार सभी भगोड़ों को वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है
भारत से फरार कारोबारियों ललित मोदी और विजय माल्या को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. इस वीडियो में दोनों खुद को भारत के “सबसे बड़े भगोड़े” बताते नजर आए. वीडियो सामने आने के बाद सरकार की भूमिका और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे.
सोशल मीडिया पोस्ट से मचा विवाद
ललित मोदी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और विजय माल्या साथ दिखाई दे रहे थे. वीडियो में ललित मोदी यह कहते सुनाई दिए कि वे दोनों भारत के सबसे बड़े भगोड़े हैं. पोस्ट के कैप्शन में भी तंज भरे शब्द लिखे गए थे. हालांकि, बाद में यह पोस्ट हटा ली गई.
प्रत्यर्पण प्रक्रिया क्यों है जटिल
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ऐसे मामलों में कई कानूनी और अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाएं शामिल होती हैं. भारत अलग-अलग देशों की सरकारों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है. हालांकि प्रक्रिया लंबी है, लेकिन सरकार का रुख साफ है कि कानून से भागने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
सरकार की मंशा स्पष्ट
सरकार ने दोहराया है कि चाहे मामला कितना भी पुराना या जटिल क्यों न हो, भारत अपने आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के प्रयास जारी रखेगा ताकि वे देश की अदालतों में जवाबदेह बन सकें.