सलमान के 60वें बर्थडे पर रिमाइंड करें उनके दमदार डायलॉग्स


Babli Rautela
2025/12/26 15:48:10 IST

वॉन्टेड का क्लासिक कमिटमेंट डायलॉग

    'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.' यह लाइन सलमान की पक्की इरादों वाली इमेज को परफेक्टली दिखाती है. वॉन्टेड ने सलमान को एक्शन हीरो बनाया.

Credit: Pinterest

दबंग से चुलबुल पांडे का स्वागत

    'स्वागत नहीं करोगे हमारा?' चुलबुल पांडे के रूप में सलमान का यह अटिट्यूड और कॉमेडी मिक्स डायलॉग फैंस का फेवरेट है. दबंग सीरीज ने सलमान को मास हीरो बना दिया.

Credit: Pinterest

बॉडीगार्ड की लॉयल्टी वाली लाइन

    'मुझपर एक एहसान करना, कि मुझपर कोई एहसान न करना.' यह डायलॉग सलमान के नेकदिल और इंडिपेंडेंट किरदार को हाइलाइट करता है. फैंस इसे दोस्ती और रिलेशनशिप में इस्तेमाल करते हैं.

Credit: Pinterest

रेडी का कॉन्फिडेंट स्वैग

    'जिंदगी में तीन चीजें कभी अंडरएस्टिमेट मत करना – आई, मी और माईसेल्फ.' सलमान का यह मजेदार डायलॉग सेल्फ-कॉन्फिडेंस का परफेक्ट एग्जाम्पल है.

Credit: Pinterest

सुलतान का मोटिवेशनल मैसेज

    'कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता, जब तक तुम खुद से न हार जाओ.' यह लाइन फैंस को हिम्मत और इंस्पिरेशन देती है. सुलतान में सलमान का रेसलर अवतार अविस्मरणीय है.

Credit: Pinterest

टाइगर सीरीज का एक्शन स्वैग

    'शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता.' और 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं.' ये लाइन्स सलमान की अनस्टॉपेबल एक्शन हीरो इमेज को मजबूत करती हैं.

Credit: Pinterest

जय हो की पावरफुल लाइन

    'आम आदमी सोता हुआ शेर है... जाग गया तो चीर-फाड़ देगा.' यह डायलॉग आम इंसान की छिपी ताकत को दिखाता है. सलमान की सोशल मैसेज वाली फिल्मों में बेस्ट.

Credit: Pinterest

किक का प्लेफुल अंदाज

    'मेरे बारे में इतना मत सोचो, दिल में आता हूं... समझ में नहीं.' यह लाइन सलमान की मिस्ट्री और चार्मिंग पर्सनैलिटी को कैप्चर करती है.

Credit: Pinterest

मैने प्यार किया का क्लासिक फ्रेंडशिप रूल

    'दोस्ती का एक उसूल है मैडम – नो सॉरी, नो थैंक यू.' सलमान की रोमांटिक और इनोसेंट इमेज की शुरुआत इसी डायलॉग से हुई थी. आज भी फैंस के दिल में बसा है.

Credit: Pinterest
More Stories