SIR

KBC 17 को मिला दूसरा करोड़पति, CRPF इंस्पेक्टर ने बिना लाइफलाइन इस्तेमाल के जीते 1 करोड़; पूछा गया था ये सवाल

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को ग्रैंड फिनाले से पहले दूसरा करोड़पति मिला है. झारखंड के बिप्लब बिस्वास ने शानदार खेल दिखाते हुए बिना किसी हिचक के एक करोड़ रुपये जीतकर सबको प्रभावित किया.

social media
Kuldeep Sharma

मुंबई: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का मंच एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बना, जब शो को अपना दूसरा करोड़पति मिला. रांची के रहने वाले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब बिस्वास ने ज्ञान, आत्मविश्वास और संयम का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. 

खास बात यह रही कि उन्होंने शुरुआती सवालों में किसी भी लाइफलाइन का सहारा नहीं लिया. उनके शांत स्वभाव और गहरी जानकारी ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि होस्ट अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया.

फास्टेस्ट फिंगर से हॉट सीट तक का सफर

एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से हुई, जिसमें बिप्लब बिस्वास ने सटीक जवाब देकर हॉट सीट हासिल की. शुरुआत से ही उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. उन्होंने लगातार 10 सवालों के सही जवाब दिए और एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया. उनके जवाबों में न जल्दबाजी थी, न घबराहट. हर सवाल पर उनकी सोच और तर्क दर्शकों को प्रभावित कर रहे थे.

अमिताभ बच्चन हुए प्रभावित

बिप्लब का खेल देखकर अमिताभ बच्चन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें परिवार के साथ अपने घर डिनर पर आने का न्योता दे दिया. यह पल बिप्लब के लिए बेहद भावुक करने वाला रहा. इसके बाद 12,50,000 रुपये के सवाल पर उन्होंने पहली बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली और सही जवाब देकर आगे बढ़े. बिग बी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उनका खेल अनुशासन और ज्ञान का बेहतरीन मेल है.

एक करोड़ का निर्णायक सवाल

25 लाख के सवाल पर ‘संकेत सूचक’ और 50 लाख के सवाल पर 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद बिप्लब एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे. सवाल था- उस जहाज का नाम क्या था जिसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका पहुंचाया था. बिप्लब ने बिना देर किए ऑप्शन D, ‘Isere’ चुना और यहां तक बताया कि उन्हें जहाज के स्टीयरमैन का नाम भी पता है.

करोड़पति बनने का ऐतिहासिक पल

जैसे ही अमिताभ बच्चन ने उत्तर को सही घोषित किया, पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा. बिप्लब बिस्वास ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के दूसरे करोड़पति बन गए. एक करोड़ रुपये के साथ उन्हें एक कार भी इनाम में मिली. यह पल न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए भी गर्व से भरा रहा.

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की प्रेरक कहानी

बिप्लब बिस्वास सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं. शो के दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्यूटी के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे सुरक्षाबल कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हैं. उनकी बातों ने अमिताभ बच्चन को भावुक कर दिया और दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया.

अब नजरें 7 करोड़ के सवाल पर

एपिसोड यहीं समाप्त हुआ, लेकिन कहानी अभी बाकी है. बिप्लब अब रोलओवर कंटेस्टेंट के रूप में 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए लौटेंगे. दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है कि क्या यह सीआरपीएफ इंस्पेक्टर इतिहास रचते हुए शो का अगला बड़ा पड़ाव भी पार कर पाएंगे.