मुंबई: बॉलीवुड की फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 यानी नए साल पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाले सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी भरी कहानी पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जबकि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में हैं. यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मों में से एक है, जो भावुकता से भरी है.
निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. सह-कलाकारों में जयदीप अहलावत और न्यूकमर सिमर भाटिया भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसे जांचा-परखा और कुछ बदलावों के साथ हरी झंडी दे दी. बोर्ड ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट प्रदान किया है, यानी 13 साल से कम उम्र के बच्चे इसे माता-पिता की देखरेख में देख सकते हैं.
सर्टिफिकेट मिलने की तारीख 15 दिसंबर 2025 है. CBFC ने फिल्म में कुछ संशोधन मांगे थे. सबसे चर्चित बदलाव है भारत-पाकिस्तान संबंधों पर आधारित एक 15 सेकंड के डायलॉग को पूरी तरह हटाना. इसके अलावा फिल्म के दूसरे हाफ में एक टैंक का नाम डिलीट करने को कहा गया. शराब के ब्रांड नाम को ब्लर करने और एंटी-स्मोकिंग स्टेटिक मैसेज जोड़ने के निर्देश भी दिए गए. शुरुआती डिस्क्लेमर को संशोधित करना, पूना हॉर्स रेजिमेंट को स्पेशल ऐक्नॉलेजमेंट देना और एंड क्रेडिट्स में कुछ बदलाव भी शामिल थे.
इन सभी बदलावों के बाद फिल्म का कुल रनटाइम 147 मिनट 15 सेकंड यानी 2 घंटे 27 मिनट और 15 सेकंड हो गया है. यह एक कॉम्पैक्ट लेकिन इमोशनल और एक्शन से भरपूर युद्ध ड्रामा है, जो दर्शकों को देशभक्ति की भावना से जोड़ेगी. 'इक्कीस' मूल रूप से 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. नए साल की शुरुआत में यह फिल्म दर्शकों को साहस और बलिदान की प्रेरणादायक कहानी पेश करेगी.
ट्रेलर में दिखाए गए युद्ध दृश्य, भावुक पिता-पुत्र का रिश्ता और अगस्त्य नंदा का दमदार परफॉर्मेंस पहले से ही चर्चा में है. यह फिल्म न सिर्फ एक बहादुर सैनिक की जिंदगी को सेलिब्रेट करती है, बल्कि युवाओं को देशसेवा की प्रेरणा भी देती है. अरुण खेत्रपाल ने मात्र 21 साल की उम्र में बसंतर की लड़ाई में दुश्मन के 10 टैंक नष्ट कर इतिहास रचा था. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि नए साल में 'इक्कीस' कैसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.