मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं. हाल ही में IPL 2026 के ऑक्शन में KKR ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. ये रकम किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए IPL में अब तक की सबसे बड़ी है. लेकिन पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों की वजह से ये खरीदारी विवादों में घिर गई है.
प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने मुंबई में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए शाहरुख खान और KKR मैनेजमेंट पर निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिए शाहरुख की ओर इशारा करते हुए कहा- 'हमने सुना है कि उसका प्रेम पाकिस्तान से बहुत है. हमने सुना है कि उसका प्रेम ऐसे लोगों से बहुत है जो हिंदुओं को दुख देते हैं.'
IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई?
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) December 30, 2025
हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है?
अगर सच में हिंदुओं से प्रेम है, तो बांग्लादेशी क्रिकेटर को अभी टीम से बाहर किया जाए।#IPL2026Auction #IPL2026 #bangladeshi #IPL #BCCI pic.twitter.com/N5tQJqO4es
ठाकुर जी ने आगे कहा कि अगर हिंदुओं और भारत से सच में प्रेम है, तो उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दो. नहीं तो टीम का बहिष्कार किया जाएगा. ये बयान एक वीडियो में रिकॉर्ड हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देवकीनंदन ठाकुर ने पहले भी कहा था कि बांग्लादेश से कोई क्रिकेटर भारत नहीं आना चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि उन्होंने चेक करवाया और पता चला कि सिर्फ एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा गया है, वो भी मुंबई में रहने वाले टीम ओनर ने. ठाकुर जी ने चेतावनी दी कि अगर मुस्तफिजुर रहमान टीम में रहे, तो विरोध और बढ़ेगा.