मुंबई: सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिश्ता 90 के दशक में खूब सुर्खियों में रहा था. हालांकि, दोनों के अलग होने के बाद भी यह रिश्ता विवादों से बाहर नहीं आ पाया. अब, साल 2025 में एक बार फिर सोमी अली ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बॉलीवुड ठिकाना के नए वायरल वीडियो में सोमी ने दावा किया कि सलमान खान ने उन्हें धमकी भरे कॉल किए और यह भी कहा कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ कुछ बोला तो नतीजा बुरा होगा.
वायरल वीडियो में सोमी को कहते सुना जा सकता है कि, 'सलमान खान मेरी जिंदगी से जाने के बाद भी मुझे अकेला नहीं छोड़ रहा है. 2025 में भी वह मुझे बुली कर रहा है. उसने मुझे एक अनजाने नंबर से फोन किया और कहा कि अगर तुमने कुछ भी मेरे खिलाफ बोला, तो देखना मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं.'
सोमी अली ने अपने वीडियो में आगे कहा कि सलमान ने सिर्फ उन्हें धमकाया ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में उनका करियर भी बर्बाद कर दिया. एक्ट्रेस ने दावा किया कि, 'उसने मुझे बॉलीवुड से बॉयकॉट करवाया. अब इंडस्ट्री का कोई भी व्यक्ति मुझसे बात नहीं करता. मेरे दोस्त मुझसे दूर भागते हैं. यहां तक कि अब हॉलीवुड में भी उसने मेरे खिलाफ बात की है. वह चाहता है कि मुझे हर जगह ब्लॉक कर दिया जाए.'
उनका कहना है कि सलमान की वजह से उन्हें अब तक पेशेवर नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सोमी अली ने इस वीडियो में अपने पुराने रिश्ते पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान से 1998 में रिश्ता खत्म किया था क्योंकि उसने मुझे धोखा दिया था. लेकिन अब 2025 में भी वह मुझे परेशान कर रहा है. वह दुबई जाकर मेरे परिवार से मिलता है, मेरी बातों पर ध्यान देता है और यह सब सिर्फ मुझे हर्ट करने के लिए करता है.' उन्होंने दावा किया कि सलमान अब अपनी 'टीआरपी और लोकप्रियता' खो चुके हैं और इसी कारण वह पुराने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहना चाहते हैं.
सोमी अली का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है. जहां एक ओर कुछ यूज़र्स ने उनके प्रति सहानुभूति जताई, वहीं कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'अगर यह सच है तो यह बेहद गंभीर मामला है.' वहीं दूसरे ने कहा, 'सोमी बार बार यह आरोप क्यों दोहराती हैं, जब सालों पहले यह रिश्ता खत्म हो चुका है.'
इंडिया डेली इस वायरल वीडियो की पृष्टि नहीं करता है.