मुंबई: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. फिल्म का रोमांटिक अंदाज और म्यूजिक चर्चा में रहा लेकिन रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह दर्शकों को खींचने में नाकाम रही. ओपनिंग के बाद ही फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई. इसी के साथ कार्तिक और करण जौहर के बीच अनबन की खबरें भी तेज हो गईं.
फिल्म की असफलता के बाद जो सबसे चौंकाने वाली खबर सामने आई वह कार्तिक आर्यन के फैसले से जुड़ी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म के लिए ली गई अपनी तय फीस में से 15 करोड़ रुपये छोड़ दिए. यह फैसला फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद लिया गया.
कार्तिक के इस फैसले को बॉलीवुड के ट्रेड सर्कल में बेहद मैच्योर माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार जब फिल्में हिट होती हैं तो जश्न सब मनाते हैं लेकिन फ्लॉप होने पर नुकसान बांटने की जिम्मेदारी बहुत कम लोग लेते हैं. कार्तिक ने अपनी फीस में कटौती कर यह दिखा दिया कि वह सिर्फ लीडिंग स्टार नहीं बल्कि एक जिम्मेदार पार्टनर की तरह सोचते हैं. इंडस्ट्री के कई लोगों का मानना है कि मौजूदा दौर में यह सोच समय की जरूरत बन चुकी है.
यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक आर्यन ने फिल्म के फेल होने के बाद ऐसा फैसला लिया हो. इससे पहले फिल्म शहजादा के फ्लॉप होने पर भी उन्होंने प्रोड्यूसर्स का दबाव कम करने के लिए अपनी फीस का एक हिस्सा छोड़ा था. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि कार्तिक की पीढ़ी के बहुत कम एक्टर्स ऐसे जोखिम भरे फैसले लेने की हिम्मत रखते हैं. यही वजह है कि उन्हें लंबे रेस का खिलाड़ी माना जा रहा है.
फिल्म की नाकामी के बीच कार्तिक और करण जौहर के रिश्तों को लेकर भी कई तरह की अटकलें सामने आईं. कहा गया कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि करण जौहर की टैलेंट एजेंसी से कार्तिक के अलग होने की खबरें भी उड़ने लगीं. हालांकि धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़े करीबी सूत्रों ने इन खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है.