OTT पर गलती से भी मिस ने करें विजय सेतुपति की ये धांसू फिल्में
Babli Rautela
16 Jan 2026
पिज्जा (2012)
पिज्जा डिलीवरी बॉय की एक रात की डरावनी और रहस्यमयी कहानी, जहां विजय की परफॉर्मेंस ने करियर बदल दिया.
नादुवुला कोंजम पक्काथा कानोम (2012)
शादी से पहले एक साल की याददाश्त खो देने वाले लड़के की हल्की-फुल्की ब्लैक कॉमेडी, मजेदार और इमोशनल.
सुपर डीलक्स (2019)
ट्रांसजेंडर महिला के रोल में विजय की कमाल की एक्टिंग, जो उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिला गई – मल्टी-स्टोरी मास्टरपीस!
विक्रम वेधा (2017)
गैंगस्टर वेधा और ईमानदार पुलिस वाले के बीच का चूहे-बिल्ली खेल, ट्विस्ट से भरपूर एक्शन-थ्रिलर.
96 (2018)
स्कूल के पुराने प्यार की 22 साल बाद वाली मुलाकात, दिल छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा.
महाराजा (2024)
एक नाई की चोरी हुई 'लक्ष्मी' की तलाश में छिपा बड़ा राज, इमोशनल और सस्पेंस से भरपूर.
थेनमुर्क परुवाकाटरू (2010)
ग्रामीण मां-बेटे की भावुक कहानी, जिसने विजय को सुपरस्टार बनाया और तीन नेशनल अवॉर्ड जीते.
नानुम रोडी धान (2015)
सुनने में अक्षम लड़की से प्यार करने वाले राउडी की मजेदार और दिलकश रोमांटिक कॉमेडी.
मास्टर (2021)
जुवेनाइल स्कूल में गैंगस्टर भवानी का खतरनाक रोल, जहां विजय ने विलेन के रूप में धमाल मचाया.