menu-icon
India Daily

पंजाब में स्कूलों के समय में बदलाव, हरजोत सिंह बैंस ने किया ऐलान; चेक करें ताजा अपडेट

पंजाब में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूल अब सुबह 10 बजे से संचालित होंगे.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
पंजाब में स्कूलों के समय में बदलाव, हरजोत सिंह बैंस ने किया ऐलान; चेक करें ताजा अपडेट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: पंजाब में शीतलहर और घने कोहरे के कारण सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के बजाय स्कूलों के समय में संशोधन का निर्णय लिया.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे, इसलिए यह व्यावहारिक कदम उठाया गया है.

सरकार के आदेश

सरकार के आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को नए समय का पालन करना होगा. प्राथमिक विद्यालय अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे. वहीं माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक तय किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए.

अभिभावकों की चिंताओं के बाद फैसला

बीते कुछ दिनों से अभिभावक और शिक्षक सोशल मीडिया पर लगातार छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि घना कोहरा और सर्दी बच्चों की सेहत के लिए जोखिम भरा है. इन प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने बीच का रास्ता अपनाया और समय में बदलाव का निर्णय लिया, ताकि पढ़ाई भी चलती रहे और जोखिम भी कम हो.

21 जनवरी के बाद होगा अगला फैसला

शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि यह व्यवस्था फिलहाल बुधवार, 21 जनवरी तक लागू रहेगी. इसके बाद मौसम की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अगर ठंड और कोहरे का असर बना रहता है, तो आगे समय बढ़ाने या अन्य कदम उठाने पर विचार किया जा सकता है.

IMD का रेड अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम रहने की आशंका है. ऐसे में अभिभावकों को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.