menu-icon
India Daily

भूल भुलैया टू के बाद बदली कार्तिक की किस्मत, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए वसूली तगड़ी फीस

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को लेकर चर्चा तेज है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जानिए इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Kartik Aaryan Fees -India Daily
Courtesy: X

मुंबई: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. जैसे जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है वैसे वैसे सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या वाकई कार्तिक ने इस फिल्म के लिए पचास करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

यह फिल्म इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह कार्तिक और निर्माता करण जौहर के बीच एक बड़ा कोलैबोरेशन है. दोनों के साथ आने से फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन की फीस

इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट करीब एक सौ पचास करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी बीच यह चर्चा तेज हुई कि कार्तिक आर्यन को उनके रोल के लिए पचास करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. अगर यह आंकड़ा सही होता है तो कार्तिक इस समय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हो जाएंगे.

हालांकि अब तक इस फीस को लेकर न तो मेकर्स की तरफ से और न ही कार्तिक आर्यन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रकम बातचीत के दौरान सामने आई हो सकती है लेकिन फाइनल फीस इससे अलग भी हो सकती है.

भूल भुलैया टू के बाद बदली कार्तिक की मार्केट वैल्यू

फिल्म भूल भुलैया टू के बाद कार्तिक आर्यन की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की सफलता ने उन्हें भरोसेमंद स्टार बना दिया है. इसी सफलता के बाद उनकी फीस में भी बढ़ोतरी हुई है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कार्तिक अब ऐसे एक्टर बन चुके हैं जो अपने दम पर फिल्म को ओपनिंग दिला सकते हैं. यही वजह है कि उनकी फीस को लेकर इस तरह की बड़ी बड़ी बातें सामने आ रही हैं. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है. धर्मा के लिए यह फिल्म एक बड़े स्केल की रोमांटिक कॉमेडी मानी जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को विदेशों में भव्य तरीके से शूट किया गया है और इसके प्रोडक्शन वैल्यू पर खास ध्यान दिया गया है. यही कारण है कि इसे हाल के वर्षों की सबसे महत्वाकांक्षी रोमांटिक फिल्मों में से एक कहा जा रहा है.