menu-icon
India Daily

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा सरप्राइज, दिखाएंगे बैटल ऑफ गलवान की पहली झलक

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का टीज़र सलमान खान के 60वें जन्मदिन 27 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले मेकर्स फिल्म के पोस्टर भी लॉन्च कर सकते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Battle Of Galwan Teaser -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए इस साल दिसंबर बेहद खास होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर उनके 60वें जन्मदिन पर रिलीज़ किया जाएगा. 27 दिसंबर 2025 को आने वाला यह टीज़र फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है.

सलमान इस साल फिल्म सिकंदर में नजर आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास असर नहीं दिखा पाई. ऐसे में बैटल ऑफ गलवान से एक्टर और उनके चाहने वालों दोनों को काफी उम्मीदें हैं.

कब रिलीज होगा बैटल ऑफ गलवान का टीजर

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की टीम काफी समय से टीजर पर काम कर रही है. मेकर्स का मानना है कि 27 दिसंबर इस टीजर को रिलीज करने के लिए सबसे सही तारीख है क्योंकि यह सलमान खान का जन्मदिन भी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सोर्स के मुताबिक यह टीजर दर्शकों को बैटल ऑफ गलवान की दुनिया से परिचित कराएगा. इसमें फिल्म की भव्यता स्केल और सलमान खान का दमदार अंदाज देखने को मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि यह टीजर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाएगा.

टीजर से पहले आएंगे पोस्टर

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीजर लॉन्च से पहले मेकर्स फिल्म के एक या दो पोस्टर रिलीज कर सकते हैं. यह पोस्टर 25 या 26 दिसंबर को सामने आ सकते हैं. इसके बाद 27 दिसंबर को टीजर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स की यह रणनीति साफ दिखाती है कि वे फिल्म को लेकर धीरे धीरे उत्साह बनाना चाहते हैं ताकि टीजर आते ही दर्शकों की दिलचस्पी चरम पर हो.

बैटल ऑफ गलवान एक देशभक्ति से जुड़ी फिल्म बताई जा रही है. माना जा रहा है कि इसमें सलमान खान एक मजबूत और गंभीर किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म उनके अब तक के एक्शन अवतार से काफी अलग हो सकती है. टीजर के जरिए मेकर्स यह दिखाने की कोशिश करेंगे कि यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन मूवी नहीं बल्कि भावनाओं और देश के सम्मान से जुड़ी कहानी है.