Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स-पति का निधन, सदमे में बॉलीवुड, पति सैफ संग तुरंत बहन के घर पहुंची करीना कपूर खान
Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के घर गुरुवार रात एक भावनात्मक माहौल देखा गया. उनके एक्स पति और जाने माने बिजनेसमैन संजय कपूर के अचानक निधन के बाद करीना कपूर खान, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा उनका साथ देने पहुंचे.

Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के घर गुरुवार रात एक भावनात्मक माहौल देखा गया. उनके एक्स पति और जाने माने बिजनेसमैन संजय कपूर के अचानक निधन के बाद करीना कपूर खान, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा उनका साथ देने पहुंचे. संजय की मौत यूके में एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई.
करीना कपूर, जो अपनी बहन करिश्मा की इस दुखद घड़ी में साथ थीं, देर रात सैफ के साथ उनके घर पहुंचीं. करीना का चेहरा उदास था. उन्होंने नीली धारीदार शर्ट पहनी थी और मीडिया से दूरी बनाए रखी. सैफ, गहरे नीले रंग की टी-शर्ट और चश्मे में, अपनी पत्नी के पीछे चल रहे थे. इस मौके पर बॉलीवुड के करीबी रिश्तों की मिसाल देखने को मिली. परिवार और दोस्तों ने करिश्मा को हौसला दिया.
भारी सुरक्षा के साथ पहुंचे सैफ अली खान
सैफ अली खान के साथ सुरक्षा कर्मी मौजूद थे. इस साल जनवरी 2025 में उनके मुंबई स्थित घर में डकैती के दौरान उन पर चाकू से हमला हुआ था. एक घाव उनकी रीढ़ के पास था. तब से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. करिश्मा के घर के आसपास भी मुंबई पुलिस तैनात थी. यह सख्ती सैफ की सुरक्षा के लिए जरूरी थी.
शाम को मलाइका अरोड़ा, उनकी बहन अमृता अरोड़ा और शकील लदाक भी करिश्मा के घर पहुंचे. मलाइका ने हल्के बेज रंग का आउटफिट पहना था. वे परिवार के साथ चुपचाप बात करती दिखीं. उनका चेहरा गमगीन था. मलाइका और अमृता की मौजूदगी ने दिखाया कि बॉलीवुड का यह करीबी समूह मुश्किल समय में एकजुट है.
संजय कपूर का आखिरी संदेश
53 साल के संजय कपूर एक सफल बिजनेसमैन और सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे. पोलो और मोटरस्पोर्ट्स में उनकी रुचि थी. उनकी मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया की दुखद दुर्घटना की खबर... ईश्वर उन्हें शक्ति दे.' संजय और करिश्मा की शादी 2003 में हुई थी. उनके दो बच्चे, समायरा और कियान हैं. 2014 में दोनों अलग हुए और 2016 में तलाक हो गया. संजय ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की थी. उनका एक बेटा अजारियस है.
Also Read
- पर्यावरण के लिए सबसे घातक राष्ट्रपति साबित हो रहे ट्रंप, अब इस शानदार बिल को किया रद्द
- Ahmedabad Plane Crash: 'उसका फोन अभी भी चालू है', मणिपुर के परिवार को अभी भी अपनी एयर होस्टेस बेटी के बचने की उम्मीद
- Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की मौत, एक्टर ने जताया शोक