संजय कपूर की संपत्ति विवाद में पत्नी प्रिया ने किया पलटवार, सास पर लगाया ₹21 लाख मासिक भत्ते का आरोप!

संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर उनकी पत्नी प्रिया सचदेव और सास रानी कपूर के बीच कोर्ट में तलवारें भिड़ रही हैं. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रिया ने अपनी सास पर जोरदार पलटवार किया.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड और बिजनेस की दुनिया का एक बड़ा परिवारिक ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा. दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर उनकी पत्नी प्रिया सचदेव और सास रानी कपूर के बीच कोर्ट में तलवारें भिड़ रही हैं. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रिया ने अपनी सास पर जोरदार पलटवार किया.

प्रिया के वकीलों ने दावा किया कि रानी कपूर हर महीने संजय की कंपनी सोना कोमस्टार की होल्डिंग फर्म एआईपीएल से 21.5 लाख रुपये से ज्यादा की पेंशन ले रही हैं. साथ ही उनकी निजी खर्चों का बोझ भी कंपनी ही उठा रही है – ठीक वैसा ही जैसा संजय के जीते जी होता था. यह विवाद तब भड़का जब करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने प्रिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने सुंजय की वसीयत गढ़ ली है, जिसमें सब कुछ सिर्फ प्रिया को सौंपा गया है.

संजय कपूर की संपत्ति विवाद में पत्नी प्रिया ने किया पलटवार

संजय की मां रानी ने भी करिश्मा के पक्ष में खड़ी होकर प्रिया पर ‘मासिव कंसीलमेंट’ का इल्जाम लगाया. रानी के वकील वैभव गागर ने कहा कि संजय की सालाना सैलरी 60 करोड़ थी, लेकिन उनके बैंक में सिर्फ 1.7 करोड़ ही दिखाए गए हैं. उन्होंने 50 से ज्यादा कीमती पेंटिंग्स, क्रिप्टो एसेट्स और विदेशी ट्रांसफर का शक जताया. 

रानी ने यह भी कहा कि संजय ने अपनी मौत से ठीक पहले मार्च 2023 में प्रिया को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया था, क्योंकि कुछ ‘रिवर्स’ करना था. लेकिन संजय की जून में लंदन में पोलो मैच के दौरान अचानक मौत के बाद प्रिया ने एक हफ्ते में ही एमडी का पद संभाल लिया. प्रिया के वकील ने इन आरोपों को ‘बकवास और बिना सबूतों का’ बताते हुए खारिज कर दिया.

उन्होंने स्पष्ट किया कि सुंजय की FY24 सैलरी सिर्फ 10 करोड़ थी, बाकी 50 करोड़ एक बार की बोनस थी. कोई विदेशी ट्रांसफर नहीं हुआ और रानी को मिलने वाली पेंशन संजय की इच्छा के मुताबिक जारी है.