menu-icon
India Daily

इस शुक्रवार OTT पर होगा धमाल, थ्रिलर-सस्पेंस से लेकर हॉरर-कॉमेडी तक, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज

इस बार 5 दिसंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक कंटेंट का तूफान आ रहा है. अगर आप रोमांस के मूड में हैं, तो दिल छू लेने वाली कहानियां- थ्रिलर पसंद है तो सस्पेंस से भरी फिल्में; या फिर हॉरर का डोज चाहिए, तो डराने वाली स्टोरीज – सब कुछ मिलेगा. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Friday OTT Release
Courtesy: x

वीकेंड की शुरुआत हमेशा खास होती है और इस बार 5 दिसंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक कंटेंट का तूफान आ रहा है. अगर आप रोमांस के मूड में हैं, तो दिल छू लेने वाली कहानियां- थ्रिलर पसंद है तो सस्पेंस से भरी फिल्में; या फिर हॉरर का डोज चाहिए, तो डराने वाली स्टोरीज – सब कुछ मिलेगा. 

नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, सोनीलिव, अहा और जी5 जैसी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही ये 7 नई फिल्में और सीरीज आपके वीकेंड को यादगार बना देंगी. पॉपकॉर्न पकड़ लीजिए, क्योंकि ये कलेक्शन आपको सोफे से हिलने नहीं देगा.

1. धूलपेट पुलिस स्टेशन (अहा) तेलुगु सिनेमा के फैंस के लिए ये क्राइम थ्रिलर एकदम परफेक्ट. एक छोटे से पुलिस स्टेशन की कहानी, जहां रहस्यमयी घटनाएं और इंस्पेक्टर की जंग सबको बांध लेगी. डायरेक्टर की स्मार्ट स्क्रिप्टिंग और सस्पेंसफुल ट्विस्ट्स के साथ ये शो वीकेंड का हाईलाइट बनेगा. अगर आप 'मिरची' या 'रंगास्थलम' स्टाइल की स्टोरी पसंद करते हैं, तो ये मिस न करें.रिलीज के साथ ही अहा पर स्ट्रीमिंग शुरू.

2. कुत्तरम प्यूरिनधवन (सोनीलिव) मलयालम सिनेमा का ये इमोशनल ड्रामा फैमिली बॉन्ड्स और ग्रामीण जिंदगी को बखूबी दर्शाता है. एक गांव के बीच सेट हुई ये कहानी, जहां प्यार, संघर्ष और त्याग की भावनाएं हावी हैं. साउथ के सुपरस्टार्स की एक्टिंग और न्यूट्रल सिनेमेटोग्राफी इसे खास बनाती है. सोनीलिव पर रिलीज होते ही ये ट्रेंडिंग में छा जाएगी. वीकेंड पर फैमिली के साथ देखने लायक.

3. स्टीफन (नेटफ्लिक्स) डार्क साइकोलॉजिकल थ्रिलर के शौकीनों, ये तमिल फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी. डेब्यू डायरेक्टर मिथुन बालाजी की ये क्रिएशन, गोमथी शंकर की लीड रोल में एक मनोवैज्ञानिक की गहराई को एक्सप्लोर करती है. रहस्य, बैकस्टैबिंग और अनप्रेडिक्टेबल एंडिंग के साथ ये नेटफ्लिक्स का नया एडिक्शन साबित होगी. अगर 'अंदाधुन' या 'दृश्यम' टाइप थ्रिलर पसंद हैं, तो ये जरूर चेक करें.

4. डाइस इरा (जियोहॉटस्टार) प्रणव मोहनलाल की ये मलयालम हॉरर फिल्म हॉटस्टार पर धमाल मचाने को तैयार. डायरेक्टर राहुल सादसिवन ने सुपरनैचुरल एलिमेंट्स को रियलिस्टिक टच दिया है, जो दर्शकों को चिल्लाने पर मजबूर कर देगी. प्रणव की इंटेंस परफॉर्मेंस और सिनेमेटोग्राफी का कमाल देखते ही बनता है. हॉरर फैंस के लिए वीकेंड का बेस्ट चॉइस, लेकिन लाइट्स ऑन रखना न भूलें.

5. द ग्रेट प्री-वेडिंग शो (जी5) वेडिंग सीजन में ये तेलुगु कॉमेडी ड्रामा हंसी का डोज देगा. थिरुवीर और टीना श्राव्या की केमिस्ट्री के साथ शादी की चकचौंध और फैमिली ड्रामा का मिक्स. डायरेक्टर ने क्वर्की सिचुएशंस को इतना मजेदार बनाया है कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. जी5 पर रिलीज के बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल होनी तय. लाइट-हार्टेड एंटरटेनमेंट चाहें तो ये परफेक्ट.

6. द गर्लफ्रेंड (नेटफ्लिक्स) रश्मिका मंदाना की ये तेलुगु रोमांटिक ड्रामा कमिंग-ऑफ-एज स्टोरी है. एक लड़की की जर्नी, जहां प्यार, दोस्ती और सेल्फ-डिस्कवरी के मोमेंट्स दिल जीत लेंगे. धीक्षित शेट्टी के साथ रश्मिका की फ्रेश केमिस्ट्री और इमोशनल डेप्थ इसे स्पेशल बनाती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही ये यंग ऑडियंस का फेवरेट बनेगी. रोमांस के दीवाने, ये आपके लिए ही है.

7. घरवाली पेढ़वाली (जी5) हिंदी सुपरनैचुरल कॉमेडी का ये सीरियल घर-घर में हंसी बांटेगा. एक फैमिली की फनी जर्नी, जहां घोस्ट्स और रिलेशनशिप्स का अनोखा मेल है. लीड कास्ट की टाइमिंग और स्क्रिप्ट के डायलॉग्स कमाल के हैं. जी5 पर फ्राइडे को रिलीज, ये वीकेंड बिंज के लिए आइडियल. अगर 'भूल भुलैया' टाइप मस्ती पसंद है, तो मिस न करें.

इस फ्राइडे ओटीटी का सीन एकदम चिल्ड आउट वाइब्स देगा – जहां हर जॉनर का कुछ न कुछ है. चाहे सोलो बिंजिंग हो या फैमिली टाइम, ये रिलीज आपके एंटरटेनमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगी.