IND Vs SA

शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड की इस हसीना से मिलेंगे मेसी, 'जब वी मेट' मोमेंट का फैंस को बेसब्री से इंतजार

करीना कपूर खान मुंबई में GOAT इंडिया टूर 2025 से पहले फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी से मुलाकात करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खास मुलाकात 14 दिसंबर को होगी, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: करीना कपूर खान आज बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने दशकों से अपनी अदाकारी, स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक करीना हमेशा चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह सिनेमा नहीं बल्कि फुटबॉल की दुनिया से जुड़ी हुई है.

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर खान मुंबई में फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी से मुलाकात करने वाली हैं. यह मुलाकात मेसी के GOAT इंडिया टूर 2025 से पहले होने वाली है, जिसे लेकर देसी फुटबॉल फैंस के साथ साथ बॉलीवुड फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

14 दिसंबर को हो सकती है खास मुलाकात  

रिपोर्ट्स के अनुसार करीना कपूर खान 14 दिसंबर को मुंबई में वर्ल्ड कप विजेता फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी से मिलेंगी. मेसी इन दिनों अपने GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत दौरे पर हैं और अलग अलग शहरों में इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले शनिवार को शाहरुख खान ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी से मुलाकात की थी. शाहरुख और मेसी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और फैंस के बीच काफी चर्चा में रहा. शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ मेसी से मिले थे और अबराम को फुटबॉल स्टार से मिलते देख फैंस भावुक भी नजर आए. अब शाहरुख के बाद करीना कपूर खान की मुलाकात की खबर ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

तैमूर और जेह के लिए भी खास होगी यह मुलाकात  

करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह की बेहद प्यारी और केयरिंग मां हैं. यह किसी से छुपा नहीं है कि तैमूर और जेह को फुटबॉल से कितना प्यार है. अक्सर तैमूर को फुटबॉल खेलते हुए या फुटबॉल जर्सी में देखा जाता है.

ऐसे में करीना का लियोनेल मेसी से मिलना सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके बच्चों के लिए भी बेहद खास माना जा रहा है. फैंस का मानना है कि यह मुलाकात तैमूर और जेह के लिए किसी सपने के सच होने जैसी होगी.

भारत में मेसी का दूसरा दौरा

लियोनेल मेसी 2011 के बाद दूसरी बार भारत आए हैं. इस बार उनके दौरे को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी हैदराबाद और मुंबई में भी कई इवेंट्स में शामिल होंगे. देसी फुटबॉल फैंस लंबे समय से मेसी की झलक पाने का इंतजार कर रहे थे और अब बॉलीवुड सितारों के साथ उनकी मुलाकातें इस दौरे को और खास बना रही हैं. करीना कपूर खान के साथ उनकी तस्वीरें सामने आने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.