menu-icon
India Daily

Kareena Kapoor Hollywood Films: हॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं करना चाहतीं करीना कपूर खान? एक्ट्रेस ने बताई वजह

Kareena Kapoor Hollywood Films: करीना कपूर खान ने एक बार फिर साबित किया कि वह न केवल बॉलीवुड की क्वीन हैं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की मिसाल भी हैं. करण जौहर और विजय देवरकोंडा के साथ एक पैनल चर्चा के दौरान करीना ने साफ किया कि उन्हें हॉलीवुड में काम करने की कोई खास इच्छा नहीं है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kareena Kapoor Hollywood Films
Courtesy: Social Media

Kareena Kapoor Hollywood Films: शुक्रवार को हुए वेव्स 2025 इवेंट में करीना कपूर खान ने एक बार फिर साबित किया कि वह न केवल बॉलीवुड की क्वीन हैं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की मिसाल भी हैं. करण जौहर और विजय देवरकोंडा के साथ एक पैनल चर्चा के दौरान करीना ने साफ किया कि उन्हें हॉलीवुड में काम करने की कोई खास इच्छा नहीं है, क्योंकि उन्हें भारतीय फिल्मों में ही सच्चा आनंद मिलता है.

करण जौहर ने जब करीना को उनके मशहूर बयान – 'सब बस पकड़-पकड़ के हॉलीवुड जा रहे हैं' – की याद दिलाई, तो करीना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं तो यहीं पे हूं. मैं अपनी भारतीय फिल्मों और उनमें अभिनय से बहुत खुश हूं. बड़ा मजा आता है हमारे हिंदी फिल्म गाने पर डांस करना. बड़ा मजा आता है हिंदी डायलॉग्स बोलना. भटिंडा की सिखनी हूं भाई; बार-बार बोलना अच्छा लगता है.'

करीना ने याद किया अपना डायलॉग

पैनल चर्चा में जब करण ने करीना को उनकी एक और चर्चित लाइन 'मैं अपनी फेवरेट हूं' – के बारे में याद दिलाया, तो बेबो ने बड़ी सादगी और गंभीरता से कहा, 'मुझे लगता है कि यह लाइन बहुत जरूरी है. हर लड़की और हर महिला को यह लाइन हमेशा कहनी चाहिए – 'मैं अपनी फेवरेट हूं.' यह आत्म-सम्मान और आत्म-प्रेम की सबसे बेहतरीन अभिव्यक्ति है.'

राज कपूर की विरासत पर गर्व

भारतीय सिनेमा की ग्लोबल पहुंच पर बात करते हुए करीना ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि लंदन की एक टैक्सी में सफर के दौरान, एक ड्राइवर ने उनके दादा, महान एक्टर और फिल्म मेकर राज कपूर की फिल्म श्री 420 से ‘मेरा जूता है जापानी’ गाना गाया. यह अनुभव उनके लिए बेहद भावुक और गर्व का पल था.

करीना ने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया कि 3 इडियट्स की रिलीज के बाद, जब वह एक रेस्तरां में थीं, तब मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने उनसे पूछा कि क्या वह वही लड़की हैं जो तीन छात्रों वाली फिल्म में थी. करीना ने गर्व से कहा, 'यह दिखाता है कि भारतीय फिल्में हमेशा से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाती रही हैं.'