Karan Kundra Birthday: तेजस्वी प्रकाश से पहले इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा करण कुंद्रा का अफेयर, लिस्ट में इस हसीना का नाम देख लगेगा झटका

करण कुंद्रा इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ 'तेजरन' की जोड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं. 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई दोनों की नजदीकी आज भी फैंस का फेवरेट टॉपिक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण का रोमांटिक सफर तेजस्वी से कहीं ज्यादा लंबा और दिलचस्प है? जी हां इससे पहले उन्होंने कई टैलेंटेड और ग्लैमरस लड़कियों के साथ इश्क का रंग चढ़ाया.

social media
Antima Pal

Karan Kundra Birthday: टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक करण कुंद्रा इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ 'तेजरन' की जोड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं. 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई दोनों की नजदीकी आज भी फैंस का फेवरेट टॉपिक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण का रोमांटिक सफर तेजस्वी से कहीं ज्यादा लंबा और दिलचस्प है? जी हां इससे पहले उन्होंने कई टैलेंटेड और ग्लैमरस लड़कियों के साथ इश्क का रंग चढ़ाया. उनकी लव लाइफ की ये कहानियां ब्रेकअप, दोस्ती और नई शुरुआत से भरी हैं. आइए जानते हैं उन चौंकाने वाली एक्स-गर्लफ्रेंड्स के बारे में...

सबसे पहले बात करें करण की पहली पब्लिक रिलेशनशिप की. साल 2009 में 'कितनी मोहब्बत है' सीरियल की शूटिंग के दौरान करण की नजर पड़ीं उनकी को-स्टार कृतिका कामरा पर. दोनों ने स्क्रीन पर केमिस्ट्री दिखाई, लेकिन रियल लाइफ में भी ये जोड़ी हिट हो गई. करण और कृतिका करीब दो साल तक डेट करते रहे. वे अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में साथ नजर आते है. लेकिन 2011 में किसी अनबन की वजह से ब्रेकअप हो गया.

तेजस्वी प्रकाश से पहले इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा करण कुंद्रा का अफेयर

दिलचस्प बात ये है कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे. कृतिका ने बाद में कहा था कि करण हमेशा उनके लिए स्पेशल रहेंगे. ब्रेकअप के बाद करण ने ज्यादा समय वेस्ट नहीं किया. 2012 में उनकी जिंदगी में आईं मॉडल-अभिनेत्री मधुरा नाइक. दोनों को कई बार साथ घूमते-फिरते स्पॉट किया गया. मीडिया में उनकी डेटिंग की खबरें जोरों पर थीं. मधुरा की खूबसूरती और करण का चार्म- ये जोड़ी फैंस को पसंद आ रही थी. लेकिन अफसोस ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला. कुछ महीनों बाद ही दोनों ने अलगाव चुन लिया. वजहें प्राइवेट रहीं, लेकिन करण ने कभी बुरी बातें नहीं कही.

2015 में शुरू हुआ ये रिलेशनशिप 2020 तक चला

मधुरा आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. फिर आया करण के लव लाइफ का सबसे लंबा चैप्टर- अनुषा दंडेकर. 2015 में शुरू हुआ ये रिलेशनशिप 2020 तक चला. अनुषा जो एक पॉपुलर वीजे और एक्ट्रेस हैं, के साथ करण का अफेयर काफी सीरियस था. दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप भी शेयर किया. एमटीवी के 'लव स्कूल' शो को वे साथ होस्ट करते थे, जहां कपल्स को लव एडवाइस देते. लेकिन लॉकडाउन के दौरान चीजें बिगड़ गईं. अनुषा ने इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप की पुष्टि की.

'बिग बॉस 15' ने बदली करण की किस्मत

करण ने बाद में बताया कि हार्टब्रेक ने उन्हें जिंदगी का नया नजरिया दिया. फिर भी दोनों अब भी सम्मान से बात करते हैं. 2021 में 'बिग बॉस 15' ने करण की किस्मत बदल दी. वहां तेजस्वी प्रकाश से मिली नजदीकी ने सबका दिल जीत लिया. आज 'तेजरान' कपल गोल्स हैं. वे वेकेशन पर साथ जाते हैं, सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हैं. करण ने एक इंटरव्यू में कहा, 'प्यार में अब दुख नहीं, सिर्फ खुशी है.' उनकी ये जर्नी सिखाती है कि ब्रेकअप के बाद भी नई शुरुआत हो सकती है. करण की लव लाइफ से साफ है कि वे रोमांस के मामले में लकी हैं. फैंस को उम्मीद है कि तेजस्वी के साथ ये कहानी हमेशा खुशहाल रहे.