हिना खान ने ऐसे मनाया पहला करवा चौथ, पति रॉकी से छुआए पैर!
Babli Rautela
2025/10/11 10:13:36 IST
हिना खान का पहला करवा चौथ
हिना खान ने अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ पहला करवा चौथ धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर कपल ने प्यार और समर्पण की मिसाल पेश की.
Credit: Instagramलंबे समय की प्रेम कहानी
हिना और रॉकी ने लगभग एक दशक तक डेटिंग के बाद 4 जून को सिविल मैरिज की. यह जोड़ा अपने मजबूत रिश्ते के लिए जाना जाता है.
Credit: Instagramपारंपरिक अंदाज में सजी हिना
हिना लाल सलवार सूट, भारी कढ़ाई वाले दुपट्टे और सोने के गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मांग में सिंदूर और बिंदी ने उनके लुक को और निखारा.
Credit: Instagramरॉकी का अनोखा अंदाज
करवा चौथ की रस्म के दौरान रॉकी ने हिना के पैर छूकर उनका सम्मान किया. यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
Credit: Instagramरोमांटिक पलों की झलक
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में हिना और रॉकी एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए. दोनों ने रोमांटिक पोज में फैंस का दिल जीता.
Credit: Instagramरॉकी का शाही लुक
रॉकी ने इस मौके पर कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी, जो उनकी शख्सियत को और आकर्षक बना रही थी. कपल का लुक एकदम परफेक्ट था.
Credit: Instagramहिना का दिल छूने वाला संदेश
हिना ने तस्वीरों के साथ लिखा, "सच्चा प्यार सीमाओं से परे होता है. हमारा हर त्यौहार प्यार को और गहरा करता है."
Credit: Instagramफैंस की बधाइयां
हिना और रॉकी की करवा चौथ तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर दोनों को ढेरों शुभकामनाएं मिलीं.
Credit: Instagramप्यार और परंपरा का संगम
हिना और रॉकी का यह पहला करवा चौथ प्यार, परंपरा और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का खूबसूरत उदाहरण बन गया.
Credit: Instagram