Inspector Zende Trailer: नेटफ्लिक्स ने अपनी नई फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और यह दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके साथ जिम सरभ भी अहम किरदार में हैं, जो इस चोर-पुलिस की कहानी को और रोमांचक बनाते हैं. ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी और देसी जुगाड़ का शानदार पैकेज होने वाली है.
ट्रेलर की शुरुआत में मनोज बाजपेयी का किरदार, इंस्पेक्टर जेंदे, एक कुख्यात चोर को पकड़ने की जिम्मेदारी लेता है. यह चोर न केवल भारत में, बल्कि कई देशों में अपनी चोरी की वारदातों से हंगामा मचा चुका है. मनोज का किरदार गंभीर पुलिसवाले के साथ-साथ कॉमेडी अंदाज में भी दिखता है, जो दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहता है. ट्रेलर में उनके मजेदार डायलॉग्स और अनोखे अंदाज को देखकर 'द फैमिली मैन' के श्रीकांत तिवारी की याद ताजा हो जाती है, लेकिन इस बार कहानी में ज्यादा तीखापन और देसी स्वैग है.
जिम सरभ का किरदार भी ट्रेलर में रहस्यमयी और आकर्षक लगता है. उनकी और मनोज की टक्कर कहानी में एक अलग ही रंग जमाने वाली है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इंस्पेक्टर जेंदे अपनी चतुराई और जुगाड़ से इस चोर को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन रास्ते में कई मजेदार और रोमांचक मोड़ आते हैं. चिन्मय डी. मंडलेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज होगी.
एक्शन-कॉमेडी का भरपूर तड़का
फिल्म का निर्देशन और कहानी दर्शकों को एक मनोरंजक अनुभव देने का वादा करती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दर्शक मनोज बाजपेयी के इस नए अवतार को देखने के लिए उत्साहित हैं. 'इंस्पेक्टर जेंदे' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और यह फिल्म एक्शन और हंसी का डबल डोज देने वाली है.