Karan Johar Slam Troll: ‘चुप कर', करण जौहर ने ‘नेपो किड का दाईजान’ कहने वाले ट्रोल को दिया मुंह तोड़ जवाब
Karan Johar Slam Troll: करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोल को करारा जवाब दिया, जिसने उनकी नई पोस्ट पर उन्हें ‘नेपो किड का दाईजान’ कहकर तंज कसा. यह पोस्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ में थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. आइए, इस पूरे वाकये और करण के जवाब पर नजर डालते हैं.
Karan Johar Slam Troll: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोल को करारा जवाब दिया, जिसने उनकी नई पोस्ट पर उन्हें ‘नेपो किड का दाईजान’ कहकर तंज कसा. यह पोस्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ में थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सोमवार (21 जुलाई 2025) को, फिल्म के रिलीज के तीसरे दिन, करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की सक्सेस और इसके नए कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की. आइए, इस पूरे वाकये और करण के जवाब पर नजर डालते हैं.
करण ने ‘सैयारा’ की तारीफ में एक लंबा और भावुक नोट लिखा, लेकिन एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट सेक्शन में तंज कसते हुए लिखा, 'आ गया नेपो किड का दाईजान.' करण इस टिप्पणी को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं थे. उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, '@sometimesasil चुप कर!!! घर बैठे-बैठे नेगेटिविटी मत पाल! दो बच्चों का काम देख!! और खुद कुछ काम कर!!!!'
करण जौहर का ट्रोल को जवाब
करण का यह जवाब न केवल तेज था, बल्कि इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. कई यूजर्स ने उनके इस रिएक्शन की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'हर बार नेपोटिज्म का मुद्दा उठाना जरूरी नहीं. अगर लोग प्रतिभाशाली हैं, तो उनकी तारीफ होनी चाहिए. आपने बहुत अच्छा कहा.'
‘सैयारा’ के लिए करण का भावुक नोट
करण ने अपने पोस्ट में ‘सैयारा’ को मोहित सूरी की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया. उन्होंने लिखा, 'मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मुझे कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा कब महसूस हुआ था... आंसू बह रहे थे और साथ ही अपार खुशी का एहसास भी... इस बात की खुशी कि एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डाल दिया... मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर @yrf ने प्यार वापस ला दिया!!! फिल्मों की ओर वापसी... अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी...'
उन्होंने मोहित सूरी की कहानी कहने की कला और संगीत के उपयोग की तारीफ की, साथ ही यश राज फिल्म्स (YRF) और निर्माता अवधानी को भी बधाई दी.