Kapil Sharma Show Photographer Dies: 'द कपिल शर्मा शो' के लंबे समय से जुड़े फोटोग्राफर कृष्ण दास, जिन्हें प्यार से दास दादा कहा जाता था, अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर ने शो की पूरी टीम और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित कृष्ण दास शो के कई एपिसोड्स में नजर आए थे और उनकी मुस्कान और गर्मजोशी ने हर किसी का दिल जीता था.
कपिल शर्मा की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण वीडियो साझा कर दास दादा को श्रद्धांजलि दी. वीडियो के साथ लिखा गया, 'आज हमारा दिल बहुत भारी है. हमने दास दादा को खो दिया, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे. उन्होंने शो की शुरुआत से ही अनगिनत खूबसूरत पल कैद किए. वे सिर्फ एक फोटोग्राफर नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा थे. उनकी मुस्कान, दयालुता और मौजूदगी हर पल को खास बनाती थी. आपकी कमी शब्दों से परे है, दादा. आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में जिंदा रहेंगी.'
शो के प्रमुख कलाकार कीकू शारदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस श्रद्धांजलि को साझा करते हुए लिखा, 'हम आपको बहुत याद करेंगे, दास दादा.' उनकी इस भावुक पोस्ट ने फैंस को भी रुला दिया. वहीं, पूर्व सह-कलाकार सुगंधा मिश्रा ने कमेंट सेक्शन में टूटे दिल और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की.
कृष्ण दास के निधन पर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी शोक जताया. एक यूजर ने लिखा, 'दास दादा कितने सज्जन थे. हमेशा मुस्कुराते हुए दिखते थे. मैं उन्हें अच्छे से जानता था. जब मैं मुंबई में प्लस चैनल में संघर्ष कर रहा था, तब अजंता होटल में उनकी मुलाकात हुई थी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
कृष्ण दास, जिन्हें शो में दास दादा के नाम से जाना जाता था, 'द कपिल शर्मा शो' के शुरुआती दिनों से ही इसका हिस्सा थे. वे न केवल एक कुशल फोटोग्राफर थे, बल्कि उनकी हंसमुख और दयालु प्रकृति ने उन्हें पूरी टीम का पसंदीदा बना दिया था. कई मौकों पर कपिल शर्मा और अन्य कलाकार उनके साथ मंच पर हंसी-मजाक करते नजर आए. 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर पूरी टीम ने उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया था.