न्यू ईयर पर कपिल शर्मा ने दिया फैंस को तोहफा, सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी 'किस किसको प्यार करूं 2', जानें कब देगी दस्तक
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. मेकर्स ने 1 जनवरी को ऐलान किया कि ये फैमिली एंटरटेनर 9 जनवरी 2026 से पूरे देश के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी.
मुंबई: नए साल की शुरुआत में कॉमेडी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. मेकर्स ने 1 जनवरी को ऐलान किया कि ये फैमिली एंटरटेनर 9 जनवरी 2026 से पूरे देश के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी.
न्यू ईयर पर कपिल शर्मा ने दिया फैंस को तोहफा
फिल्म पिछले महीने 12 दिसंबर 2025 को आई थी. दर्शकों ने कपिल की कॉमिक टाइमिंग और हल्की-फुल्की कहानी को काफी पसंद किया. इसमें कपिल एक ऐसे लड़के का रोल कर रहे हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता है, लेकिन परिवार के दबाव में तीन अलग-अलग धर्म की लड़कियों से शादी कर लेता है. फिर शुरू होता है झूठ और कंफ्यूजन का मजेदार खेल.
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाईं. वजह थी रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' का धमाका. इनकी वजह से मल्टीप्लेक्स में जगह कम मिली और कमाई पर असर पड़ा. लेकिन फैंस का प्यार देखकर प्रोड्यूसर रतन जैन ने री-रिलीज का फैसला लिया. निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी की इस फिल्म में कपिल के साथ वारिना हुसैन, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और मंजोत सिंह जैसे कलाकार हैं. ये 2015 की सुपरहिट 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है, जो फैमिली के साथ देखने वाली क्लीन कॉमेडी है.
अब सिनेमाघरों में फिल्म को मिलेंगी ज्यादा स्क्रीन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इसकी जानकारी शेयर की. उनका मानना है कि अब ज्यादा स्क्रीन मिलेंगी और दर्शक अच्छा रिस्पॉन्स देंगे. फैंस सोशल मीडिया पर एक्साइटेड हैं और कह रहे हैं कि इस बार फैमिली के साथ थिएटर जाकर जरूर देखेंगे. कपिल शर्मा हमेशा से अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते आए हैं. टीवी शो से लेकर फिल्मों तक, उनका अंदाज बेमिसाल है. ये री-रिलीज उनके फैंस के लिए परफेक्ट न्यू ईयर गिफ्ट है.