मुंबई: नया साल 2026 शुरू होते ही बॉलीवुड फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज मिला है. रणवीर सिंह की सुपरहिट स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' अब थिएटर्स में नए वर्जन के साथ दिखाई जा रही है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी 'धुरंधर' में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद 1 जनवरी 2026 से रिवाइज्ड कॉपी सभी सिनेमाघरों में चल रही है.
फिल्म की कहानी पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड और आतंकवाद के नेक्सस पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस का रोल निभा रहे हैं, जो कराची में घुसकर दुश्मन को अंदर से तोड़ता है. सपोर्टिंग रोल में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज हैं. निर्देशक आदित्य धर ने इसे रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड बनाया है, लेकिन फिक्शनल तरीके से पेश किया. फिल्म की लंबाई 3 घंटे से ज्यादा है, एक्शन, सस्पेंस और इमोशंस से भरपूर.
अब बदलाव की बात करें तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर मेकर्स ने फिल्म में दो शब्द म्यूट कर दिए हैं और एक डायलॉग चेंज किया है. इनमें से एक शब्द 'बलोच' है. फिल्म में पाकिस्तान के सोशियो-एथनिक कॉन्फ्लिक्ट्स दिखाए गए हैं, जहां 'बलोच' कम्युनिटी का जिक्र आता है. कुछ लोगों ने इसे विवादास्पद बताया था, जिसके बाद मंत्रालय ने एडिट करने को कहा. दूसरा शब्द और चेंज्ड डायलॉग क्या है, यह अभी पता नहीं चला है. 31 दिसंबर को सभी थिएटर्स को डिस्ट्रिब्यूटर्स से ईमेल आया कि पुरानी डिजिटल कॉपी को नई से रिप्लेस करें.
नए साल से ही रिवाइज्ड वर्जन चल रहा है. फिल्म पहले से ही ब्लॉकबस्टर है, लेकिन ये बदलाव इसे और ज्यादा चर्चा में ला रहे हैं. कुछ लोग इसे सेंसरशिप बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि संवेदनशील मुद्दों पर सावधानी बरतना जरूरी है. 'धुरंधर' की सक्सेस कमाल की है. रिलीज के एक महीने में ही यह कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. रणवीर का इंटेंस लुक, अक्षय खन्ना की विलेन रोल और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ हो रही है.