Kantara Chapter 1 Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: ए लेजेंड - चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. दशहरा वीकेंड पर रिलीज हुई इस कन्नड़ पिक्चर ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी इतिहास रच दिया. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया, जो 2025 की सबसे बड़ी ओपनर्स में से एक है और सबसे बड़ी बात ये ब्लॉकबस्टर 'दंगल' के कुछ रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी है.
फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन ने 61.85 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को थोड़ी गिरावट के साथ 45.4 करोड़, शनिवार को 55 करोड़ और रविवार को चरम पर पहुंचकर 63 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर वीकेंड कलेक्शन 223.25 करोड़ रुपये का रहा, जो कन्नड़ सिनेमा के लिए इतिहास है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक ये आंकड़े 'दंगल' के वीकेंड रन को पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जहां आमिर खान की फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में करीब 190 करोड़ का कारोबार किया था.
'कांतारा चैप्टर 1' ने तोड़ा ब्लॉकबस्टर 'दंगल' का रिकॉर्ड
'कांतारा चैप्टर 1' ने न सिर्फ कन्नड़ फिल्मों के पुराने रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि पैन-इंडिया स्तर पर भी धाक बिठाई. ये अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली कन्नड़ मूवी बन चुकी है, जो 'केजीएफ चैप्टर 1' (185 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है. ऋषभ शेट्टी ने इस प्रीक्वल को खुद लिखा, डायरेक्ट किया और लीड रोल में जान डाली. कहानी कदंब राजवंश के दौर में सेट है, जहां जंगल के रहस्यों, लोककथाओं और देवताओं की जंग को खूबसूरती से बुना गया है. रुकमिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवय्या जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग कास्ट में जान फूंकी.
फिल्म की विजुअल्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ हो रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ऋषभ का परफॉर्मेंस इतना दमदार है कि दर्शक थिएटर्स में तालियां बजा रहे हैं. सेलिब्रिटीज भी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार संतोष नारायणन ने ट्वीट किया, 'ये फिल्म लोककथा, विद्रोह और देवत्व का जादुई मिश्रण है. ऋषभ, तुमने हमें गर्व महसूस कराया!.'