menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर से हुआ एक और बड़ा एविक्शन, सलमान खान ने 'मास्टरमाइंड' को दिखा दिया बाहर का रास्ता?

'बिग बॉस 19' का घर एक बार फिर ड्रामे, इमोशंस और मजेदार ट्विस्ट से गूंज उठा है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को कड़ी फटकार लगाई, लेकिन सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर जीशान कादरी को एविक्ट कर दिया गया. जीशान, जिन्हें घरवालों ने 'मास्टरमाइंड' का टाइटल दिया था, सबसे कम वोट्स मिलने के कारण शो से बाहर हो गए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का घर एक बार फिर ड्रामे, इमोशंस और मजेदार ट्विस्ट से गूंज उठा है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को कड़ी फटकार लगाई, लेकिन सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर जीशान कादरी को एविक्ट कर दिया गया. जीशान, जिन्हें घरवालों ने 'मास्टरमाइंड' का टाइटल दिया था, सबसे कम वोट्स मिलने के कारण शो से बाहर हो गए. ये एविक्शन वीक 7 का है और अब घर में 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें हाल ही में वाइल्डकार्ड के तौर पर आई मालती चहर भी शामिल हैं.

इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में अश्नूर कौर, मृदुल तिवारी, बासीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी और प्रणीत मोरे जैसे नाम थे. दर्शकों के वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक जीशान को सबसे कम सपोर्ट मिला. वीकेंड का वार के शूट के दौरान ही उनका बैग पैक करवाया गया और ये सीन रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा. जीशान की स्ट्रैटेजी और इंटेलिजेंट गेमप्ले ने उन्हें फेवरेट बना दिया था, लेकिन घरवालों के साथ उनकी बढ़ती टेंशन ने उनका खेल पलट दिया. बाहर आते ही जीशान ने कहा, 'ये शो सिखाता है कि जिंदगी में कभी-कभी प्लान बी बनाना पड़ता है.'

सलमान खान ने इस एपिसोड में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने तान्या मित्तल से मालती चहर के आने के बाद उनके बदले रवैये पर सवाल उठाए. रेड फ्लैग वर्सेज ग्रीन फ्लैग चैलेंज में तान्या ने मालती को रेड फ्लैग दिया, जिस पर सलमान ने उन्हें 'इनसिक्योर' बताया. सलमान ने कहा, 'तुम्हारा बिहेवियर क्यों चेंज हो गया? ये शो में कमजोरी दिखाता है.' इसी तरह नेहल चुदासमा और बसीर अली की तीखी बहस पर भी सलमान ने नेहल को फटकार लगाई.

सलमान ने नेहल की लगाई क्लास

उन्होंने घरवालों को चेतावनी दी कि कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म को किसी के खिलाफ हथियार न बनाएं. पिछले हफ्ते दशहरा स्पेशल में कोई एविक्शन नहीं हुआ था, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि इस बार डबल एविक्शन हो सकता है. लेकिन सिर्फ एक ही नाम बाहर आया. जीशान के जाने से घर का पूरा बैलेंस बिगड़ गया है. अब ग्रुप्स में नई जंग छिड़ने की उम्मीद है, खासकर मालती की एंट्री के बाद। बिग बॉस 19, जो अगस्त से कलर्स टीवी और जियोसिनिमा पर चल रहा है, रेटिंग्स और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.