menu-icon
India Daily

Sangeeta Bijlani Residence: 'अपने घर में औरत होने पर...', सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी किस सदमे से नहीं उबर पाई अभी तक?

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी अभी भी अपने पुणे स्थित बंगले में हुई चोरी और तोड़फोड़ के सदमे से उबर नहीं पाई हैं. इस घटना ने न सिर्फ उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उन्हें भावनात्मक रूप से भी तोड़ दिया. शनिवार को पुणे में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची संगीता ने मीडिया से खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sangeeta Bijlani Residence
Courtesy: social media

Sangeeta Bijlani Residence: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी अभी भी अपने पुणे स्थित बंगले में हुई चोरी और तोड़फोड़ के सदमे से उबर नहीं पाई हैं. इस घटना ने न सिर्फ उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उन्हें भावनात्मक रूप से भी तोड़ दिया. शनिवार को पुणे में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची संगीता ने मीडिया से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने खास तौर पर पुणे आकर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल से मुलाकात की, ताकि जांच को तेज किया जाए. 

संगीता ने कहा, 'मैंने एसपी संदीप सिंह गिल से मुलाकात की. चोरी के कारण मैं अपने ही घर में रहते हुए एक औरत के तौर पर बहुत असुरक्षित महसूस करती हूं. ये मेरा आखिरी 20 सालों का घर है.' ये घटना मार्च 2025 में हुई, जब संगीता का बंगला चार महीने से खाली पड़ा था. उनके पिता की बीमारी के चलते वह मार्च 7 के बाद जुलाई 18 तक वहां नहीं पहुंच सकीं. सुबह करीब 9:30 बजे बंगले पर पहुंचीं तो मंजर देखकर दंग रह गईं. मुख्य द्वार तोड़ा हुआ, खिड़कियों के ग्रिल्स उखड़े, फर्नीचर चूर-चूर, बेड्स टूटे और सीसीटीवी कैमरे नष्ट. चोरों ने ऊपरी मंजिल पर घुसकर 50,000 रुपये नकद और 7,000 रुपये की टीवी चुरा ली, कुल चोरी का नुकसान 57,000 रुपये.

इतना ही नहीं चोरों ने ग्रीन स्प्रे पेंट से स्लाइडिंग ग्लास डोर पर अपशब्द भी लिखे, जो घटना को और रहस्यमयी बनाते हैं. लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में 19 जुलाई को मोहम्मद मुजीब खान ने शिकायत दर्ज कराई, जो संगीता के पति पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के निजी सहायक हैं. पुलिस ने दो संदिग्ध फिंगरप्रिंट्स मिलने की बात कही है, लेकिन तीन महीने बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. बंगले पर कोई सिक्योरिटी गार्ड या वॉचमैन नहीं था, जिससे चोरों को आसानी हुई.

'ये सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि तोड़फोड़ थी'

संगीता ने बताया, 'मैं दो घरेलू सहायिकाओं के साथ गई थी. अंदर घुसते ही सब कुछ बिखरा हुआ देखा. ये सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि तोड़फोड़ थी.' संगीता बिजलानी 80 के दशक की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं. 16 साल की उम्र में मिस इंडिया यूनिवर्स बनीं और मिस यूनिवर्स में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीता. फिल्मों में 'कातिल', 'त्रिदेव', 'हथियार', 'जुरम', 'योद्धा' जैसी हिट्स दी है.