menu-icon
India Daily

'कांतारा चैप्टर 1' और 'तनवी द ग्रेट' ने बनाई ऑस्कर की रेस में जगह, जानें कब होगी एकेडमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की घोषणा?

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' और अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को 98वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित किया गया है.नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी.

antima
Edited By: Antima Pal
'कांतारा चैप्टर 1' और 'तनवी द ग्रेट' ने बनाई ऑस्कर की रेस में जगह, जानें कब होगी एकेडमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की घोषणा?
Courtesy: x

मुंबई: हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अच्छी खबर आई है. दो भारतीय फिल्में - ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: ए लीजेंड - चैप्टर 1' और अनुपम खेर की 'तनवी द ग्रेट' - बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए योग्य फिल्मों की लिस्ट में जगह बना चुकी हैं. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 201 फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिनमें ये दोनों भारतीय फिल्में शामिल हैं. यह योग्यता हासिल करना आसान नहीं है.

'कांतारा चैप्टर 1' और 'तन्वी द ग्रेट' ने बनाई ऑस्कर की रेस में जगह

फिल्मों को अमेरिका के टॉप 50 मार्केट्स में कम से कम 10 जगहों पर थिएट्रिकल रन पूरा करना पड़ता है. साथ ही एकेडमी के चार इनक्लूजन स्टैंडर्ड्स में से कम से कम दो को पूरा करना जरूरी है. दोनों फिल्मों ने ये सभी शर्तें पूरी कीं और RAISE फॉर्म भी सब्मिट किया. वैरायटी मैगजीन के मुताबिक ये फिल्में अब ग्लोबल लेवल पर मजबूत दावेदार बन गई हैं.

दैवा पूजा की शुरुआत पर आधारित है 'कांतारा: चैप्टर 1'

'कांतारा: चैप्टर 1' होम्बले फिल्म्स की प्रोडक्शन है. यह 2022 की सुपरहिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है. फिल्म की कहानी तुलुनाडु क्षेत्र में दैवा पूजा की शुरुआत पर आधारित है, जो चौथी शताब्दी के कदंब वंश से जुड़ी है. ऋषभ शेट्टी ने इसमें बर्मे का रोल प्ले किया है, जो कांतारा जंगल और आदिवासी समुदाय की रक्षा करता है. फिल्म में लोककथाएं, मिथक और क्षेत्रीय संस्कृति का शानदार मिश्रण है.

'तन्वी द ग्रेट' अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी

 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म भारत में जबरदस्त हिट रही और ग्लोबली 850 करोड़ से ज्यादा कमाई की. दूसरी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी है. इसमें लीड रोल में शुभांगी हैं, जो तनवी रैना का किरदार निभाती हैं. तनवी एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की है, जो अपने दिवंगत पिता की भारतीय सेना की सेवा से प्रेरित होकर आर्मी जॉइन करने का सपना देखती है. फिल्म में ऑटिज्म और सेना जैसे गंभीर विषयों को संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है. सपोर्टिंग रोल्स में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे स्टार्स हैं.

2 जनवरी 2026 को अनाउंस होंगे नॉमिनेशंस

भारतीय सिनेमा के लिए यह बड़ा मौका है. पिछले सालों में 'आरआरआर' और 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों ने ऑस्कर में नाम कमाया, लेकिन बेस्ट पिक्चर में भारतीय फिल्म का नॉमिनेशन दुर्लभ है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि कुल 5 से 11 भारतीय फिल्में अलग-अलग कैटेगरी में योग्य हैं, लेकिन बेस्ट पिक्चर के लिए मुख्य रूप से ये दो हाइलाइट हो रही हैं. नॉमिनेशंस 22 जनवरी 2026 को अनाउंस होंगे. उसके बाद वोटिंग शुरू होगी और अवॉर्ड शो मार्च में होगा. फैंस को उम्मीद है कि इस बार भारत को बेस्ट पिक्चर में नॉमिनेशन मिले.