menu-icon
India Daily

अगस्त्य आनंद की फिल्म 'इक्कीस' कर रही संघर्ष, 'धुरंधर' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने बनाई बढ़त

'इक्कीस' की कहानी बहादुरी और बलिदान की है, जो युवाओं को इंस्पायर करती है. अगस्त्य ने डेब्यू में अच्छा इंप्रेस किया और अमिताभ बच्चन ने भी पोते की तारीफ की. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए वर्ड ऑफ माउथ जरूरी है, जो यहां कमजोर पड़ गया.

antima
Edited By: Antima Pal
अगस्त्य आनंद की फिल्म 'इक्कीस' कर रही संघर्ष, 'धुरंधर' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने बनाई बढ़त
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड में नया साल शुरू होते ही कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन अगस्त्य आनंद की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलें झेल रही है. यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आई थी. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी यह वॉर ड्रामा 1971 के इंडो-पाक युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है.

अगस्त्य आनंद की फिल्म 'इक्कीस' कर रही संघर्ष

फिल्म में अगस्त्य ने अरुण का रोल प्ले किया है, जबकि दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में नजर आए – यह उनकी आखिरी फिल्म भी थी।फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी तारीफ मिली है. अगस्त्य की परफॉर्मेंस, इमोशनल सीन्स और वॉर सीन को सराहा गया. कई लोगों ने कहा कि फिल्म देशभक्ति की भावना जगाती है और युद्ध की हकीकत दिखाती है. लेकिन मिक्स्ड रिव्यू और रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' की मजबूत पकड़ की वजह से ऑडियंस थिएटर्स तक नहीं पहुंच रही.

आठवें दिन 'इक्कीस' ने की इतनी कमाई

'धुरंधर' अभी भी रोजाना करोड़ों कमा रही है और हाईएस्ट ग्रॉसर बन चुकी है. सैक्निल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 'इक्कीस' ने आठवें दिन (दूसरा गुरुवार) करीब 1.35 करोड़ रुपये कमाए. इससे फिल्म की कुल भारत नेट कलेक्शन 25.60 करोड़ रुपये हो गई है. पहले वीकेंड अच्छा था, लेकिन वीकडेज में गिरावट आई. दिन 1 पर 7 करोड़, दिन 2 पर 3.5 करोड़, फिर ग्रोथ के साथ वीकेंड में 20 करोड़ पार किया, लेकिन उसके बाद कमाई स्थिर हो गई. 

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी चल रही धीमी

सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी सिर्फ 10-12% रही, क्योंकि ऑफिस और काम शुरू हो गए. फिल्म में जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी की डेब्यू), विवान शाह और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी हैं. बजट ज्यादा नहीं बताया जा रहा, लेकिन कमाई को देखते हुए औसत या नीचे रहने की संभावना है. दूसरी तरफ 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी धीमी रफ्तार से चल रही है, लेकिन उसकी कुल कमाई 32-33 करोड़ के आसपास है. 

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह रोम-कॉम भी 'धुरंधर' से प्रभावित हुई. दूसरा वीकेंड बताएगा कि फिल्म कितना और चल पाती है. नए रिलीज जैसे 'द राजा साब' आने से कंपटीशन बढ़ेगा.