Kalki 2898 AD Sequel: दीपिका के जाने के बाद ‘कल्कि 2898 एडी 2’ में हुई इस एक्ट्रेस का एंट्री! प्रभास के साथ बनेगी नई जोड़ी
Kalki 2898 AD Sequel New Cast: दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद, नाग अश्विन की सुपरहिट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल के लिए अब आलिया भट्ट का नाम चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया इस फिल्म में सुमति का किरदार निभा सकती हैं, जिससे उनका प्रभास के साथ पहला सहयोग होगा.
Kalki 2898 AD Sequel New Cast: ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दीपिका पादुकोण के इस मेगा प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद, अब आलिया भट्ट का नाम इस फिल्म के लिए चर्चा में है. लेट्स सिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया फिल्म में सुमति नामक महत्वपूर्ण किरदार के लिए बातचीत कर रही हैं. हालांकि, निर्माताओं की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
अगर यह फाइनल होता है, तो यह आलिया का प्रभास और डायरेक्टर नाग अश्विन दोनों के साथ पहला कोलैबोरेशन होगा जो सिनेमाप्रेमियों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं होगा.
दीपिका पादुकोण ने क्यों छोड़ी थी फिल्म
हाल ही में दीपिका ने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने की पुष्टि की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में 8 घंटे की वर्क शिफ्ट को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बात की. सीएनबीसी टीवी18 से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'एक महिला होने के नाते, अगर यह दबाव या कुछ और लगता है, तो ऐसा ही हो. लेकिन यह कोई छुपी बात नहीं है कि भारतीय फिल्म उद्योग में कई सुपरस्टार, पुरुष सुपरस्टार, सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं, और यह कभी सुर्खियां नहीं बना!'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती, लेकिन यह आम तौर पर, सार्वजनिक रूप से ज्ञात है कि कई पुरुष अभिनेता सालों से दिन में 8 घंटे काम कर रहे हैं. उनमें से कई सोमवार से शुक्रवार तक केवल 8 घंटे काम करते हैं. वे सप्ताहांत में काम नहीं करते.'
मेकर्स का बयान
निर्माताओं ने पहले ही दीपिका के बाहर होने पर आधिकारिक बयान जारी किया था. बयान में कहा गया था, 'यह आधिकारिक रूप से घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है.' 'पहली फिल्म के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए, और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं ज़्यादा की हकदार है. हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'
अगर आलिया की एंट्री फाइनल हो जाती है, तो यह ‘कल्कि यूनिवर्स’ में एक नई ऊर्जा और स्टार पावर जोड़ेगी. आलिया अपनी फिल्मों ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में पहले ही मजबूत अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं.
और पढ़ें
- जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने वाली मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, जानिए 4 हफ्ते का समय क्यों दिया?
- Nobel Peace Prize 2025: 'मचाडो ने इसे मेरे सम्मान में स्वीकार किया क्योंकि...,' नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर ट्रंप का बयान
- Amitabh Bachchan Birthday: जया नहीं, रेखा भी नहीं… फिर कौन थी अमिताभ बच्चन की पहली मोहब्बत?