Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो भी शेयर कर दी जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा इस दौरान ऑफ व्हाइट साड़ी पहने हैं वहीं जहीर इकबाल सफेद कुर्ते में दिखाई दिए. शादी के बाद कपल ने रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा लगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से सितारे इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे.
Also Read
पहले दूल्हा-दुल्हन की बात करें तो इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने रेड कलर की साड़ी पहनी जबकि जहीर इकबाल वही ऑफ व्हाइट कुर्ते में दिखाई दिए. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के चेहरे का ग्लो सब बयां कर रहा था. तो चलिए जानते हैं कि इस नए कपल को आशीर्वाद देने कौन-कौन पहुंचा.
रेखा
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा कपल को अपना आशीर्वाद देने पहुंची. इस दौरान रेखा ने क्रीम कलर की पेंट साड़ी कैरी की थी जिसमें वह बेहद सुंदर दिख रही थीं. रेखा के साथ-साथ संजय लीला भंसाली की 'बिब्बोजान' यानी अदिति राव हैदरी भी अपने मंगेतर सिद्धार्थ के साथ पहुंची. सिद्धार्थ और अदिति को साथ देख पैपराजी ने हूटिंग करनी शुरू कर दी अब अगली बार आपकी.
सलमान खान
वहीं सलमान खान भी अपने स्वैग अंदाज से सोनाक्षी और जहीर के रिसेप्शन में पहुंचे. इस दौरान भाईजान ब्लैक शर्ट पैंट में बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे हैं.
अर्पिता खान-आयुष शर्मा
सलमान खान के साथ-साथ इनकी बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा के साथ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की खुशियों में शामिल होने पहुंची.
हुमा कुरैशी
वहीं सोनाक्षी सिन्हा की बेस्टफ्रेंड हुमा कुरैशी भी यहां पहुंची थीं. हुमा कुरैशी ने अपने अंदाज से पैपराजी को अपना दीवाना बना लिया. हुमा ने इस दौरान पैप्स से खाना खाने के लिए भी पूछा.
काजोल
वहीं इनके अलावा काजोल भी देसी अंंदाज में महफिल लूटती दिखीं. गोल्डन और ब्लैक कलर की साड़ी में काजोल की खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया.
हनी सिंह
बॉलीवुड के रैपर और सिंगर हनी सिंह भी अपनी दोस्त सोनाक्षी की शादी में पहुंची. इस दौरान हनी सिंह ने ब्लू कलर का सूट कैरी किया.