Kajol Film Maa: कब डेब्यू करेगी काजोल-अजय की लाडली? ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर का खुलासा

Kajol Film Maa: फिल्म 'मां' का ट्रेलर आज मुंबई में धूमधाम से लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म मेकर अजय देवगन ने एक बड़ा खुलासा किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी न्यासा देवगन को इस फिल्म में लेने के बारे में सोचा, तो उन्होंने इस बारे में साफ जवाब दिया.

Imran Khan claims
Social Media

Kajol Film Maa: काजोल और खेरिन शर्मा की फिल्म 'मां' का ट्रेलर आज मुंबई में धूमधाम से लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म मेकर अजय देवगन ने एक बड़ा खुलासा किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी न्यासा देवगन को इस फिल्म में लेने के बारे में सोचा, तो उन्होंने साफ कहा, 'न्यासा को इस तरह के काम में कोई दिलचस्पी नहीं है.' फिल्म 'मां' का ट्रेलर दर्शकों को एक पौराणिक-डरावनी दुनिया में ले जाता है. काजोल इसमें एक मां के रूप में नजर आ रही हैं, जो अपनी बेटी (खेरिन शर्मा) को बचाने के लिए राक्षसों और गांव वालों से लड़ती हैं. 

ट्रेलर में डरावने सीन के साथ एक भूतिया पेड़ और रहस्यमय जंगल की झलक दिखाई गई है, जो बच्चों के खून पर पलता है. फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच जंग की कहानी कहती है. यह 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

न्यासा का बॉलीवुड डेब्यू

अजय और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर अपने फैशन और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और अब सिंगापुर के यूनाइटेड कॉलेज ऑफ साउथईस्ट एशिया में हैं. हालांकि, बॉलीवुड में उनके डेब्यू की चर्चा समय-समय पर होती रही है. 2022 में अजय ने कहा था कि न्यासा ने अभी अपने करियर का फैसला नहीं किया है और वह विदेश में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर न्यासा फिल्मों में आना चाहेंगी, तो वह उनकी पसंद का समर्थन करेंगे.

काजोल का न्यासा के लिए समर्थन

काजोल ने 2023 में एक इंटरव्यू में न्यासा का बचाव करते हुए कहा था, 'मुझे उस पर गर्व है. वह 19 साल की है और उसे अपनी जिंदगी जीने का हक है.' काजोल ने ऑनलाइन ट्रोलिंग का जवाब देते हुए न्यासा की गरिमा और आत्मविश्वास की तारीफ की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि न्यासा अभी फिल्मों के लिए बहुत छोटी हैं.

'मां' में काजोल और खेरिन की कहानी एक ऐसे गांव की है, जहां युवा लड़कियां रहस्यमय तरीके से गायब हो रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक भयावह जंगल और उसका राक्षसी पेड़ इन गायब होने की घटनाओं के पीछे है. खेरिन का किरदार बलि चढ़ाने की साजिश का शिकार बनता है, और काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए हर हद पार करती हैं.

India Daily