menu-icon
India Daily

Kader Khan Birthday: कादर खान के सामने क्यों गिड़गिड़ाने लगा था फिल्म मेकर, एक्टर ने दिया था ऐसे जवाब हैरान रह गए थे लोग

Kader Khan Birthday: बॉलीवुड के महान एक्टर, लेखक और संवाद विशेषज्ञ कादर खान का जीवन असंख्य यादगार किस्सों से भरा हुआ है. हाल ही में उनके करीबी दोस्त टिक्कू तलसानिया ने एक ऐसा किस्सा साझा किया, जब एक निर्माता उनके पैरों में गिरकर फिल्म पूरी करने की मिन्नतें करने लगा.

babli
Edited By: Babli Rautela
Kader Khan Birthday: कादर खान के सामने क्यों गिड़गिड़ाने लगा था फिल्म मेकर, एक्टर ने दिया था ऐसे जवाब हैरान रह गए थे लोग
Courtesy: Social Media

Kader Khan Birthday: भारतीय सिनेमा में कादर खान एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने पर्दे पर और पर्दे के पीछे दोनों जगह अपनी प्रतिभा से अमिट छाप छोड़ी थी. उनके दोस्त और एक्टर टिक्कू तलसानिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके जीवन की एक घटना साझा की, जो उनके स्वभाव और बुद्धिमत्ता को बखूबी दर्शाती है. उन्होंने बताया कि फिल्म उमर 55 की दिल बचपन का के सेट पर एक निर्माता परेशान होकर कादर खान के पैरों में गिर पड़ा. 

फिल्म मेकर ने कहा कि फिल्म की डबिंग अधूरी है और अगर कादर साहब ने काम पूरा नहीं किया तो वह बर्बाद हो जाएगा. मेकर ने लगभग गिड़गिड़ाते हुए कहा, कृपया मेरी फिल्म पूरी कर दीजिए सर. डबिंग अभी बाकी है. अगर आप नहीं करेंगे तो मैं खत्म हो जाऊंगा.

कादर खान के जवाब ने सबको चौंकाया

टिक्कू तलसानिया ने आगे बताया कि उस वक्त मौजूद सभी लोग भावुक हो गए थे. लेकिन कादर खान ने अपने खास अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा, 'तू इतना खराब इंसान है, फुटपाथ बेचकर भी खा जाएगा.'

इसका मतलब था कि वह निर्माता इतना जुझारू और दृढ़निश्चयी है कि अगर उसके पास कुछ भी न रहे, तो भी वह किसी न किसी तरह से अपना रास्ता निकाल ही लेगा. यह बात सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े, लेकिन इस वाक्य में छिपी हिम्मत और प्रोत्साहन की भावना को सभी ने महसूस किया. टिक्कू तलसानिया ने कहा कि केवल कादर खान जैसे कलाकार ही ऐसे शब्द कह सकते थे जो एक साथ व्यंग्य, स्नेह और प्रेरणा का भाव रखते हों.

शिक्षक से एक्टर बनने तक का सफर

कादर खान का जीवन बेहद प्रेरणादायक रहा. फिल्मों में आने से पहले वे सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे और नाटकों में लिखा और अभिनय किया करते थे. एक नाटक के दौरान महान एक्टर दिलीप कुमार ने उन्हें देखा और उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद कादर खान का फिल्मी सफर शुरू हुआ और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कादर खान ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 200 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कुली, मुकद्दर का सिकंदर, शराबी, हम जैसी यादगार फिल्मों में काम किया. वहीं, बतौर कॉमेडियन उनकी कुली नंबर 1, जुड़वां, हम हैं कमाल के, घरवाली बाहरवाली, और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया. उनकी लेखनी और संवाद शैली इतनी मजबूत थी कि हर किरदार में गहराई और असर देखने को मिलता था.