Kaantha Release Date: दिवाली का त्योहार इस बार सिनेमाप्रेमियों के लिए और भी खास होने वाला है, क्योंकि दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म 'कांथा' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. मेकर्स ने इस शुभ अवसर पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर फैंस को उत्साहित कर दिया. यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में जल्द ही दस्तक देने वाली है. कांथा 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दुलकर सलमान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनकी मौजूदगी ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिवाली, उत्सव का रंग और धमाकेदार होगा. कांथा 14 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है.'
Diwali just got a whole lot more explosive!💥#Kaantha will be lighting up theatres worldwide from NOVEMBER 14th!⚡
Wishing you all a happy Diwali and we’ll see you in the theatres very soon.✨❤
A @SpiritMediaIN and @DQsWayfarerFilm production 🎬#Kaantha #DulquerSalmaan… pic.twitter.com/8QsKAR72sz— Wayfarer Films (@DQsWayfarerFilm) October 20, 2025Also Read
- Salman Khan Viral Video: 'जुबान फिसली या जानबूझकर?', सलमान खान का बलूचिस्तान-पाकिस्तान वाला बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
- Charmer Song Out: 'आग लगा दिया', दिलजीत दोसांझ के एल्बम 'ऑरा' का नया गाना 'चार्मर' आउट, सान्या मल्होत्रा के डांस मूव्स देख फैंस हुए मदहोश
- Brahmastra 2: 'वॉर 2' की असफलता के बाद अयान मुखर्जी ने छोड़ी 'धूम 4'? अब करेंगे रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र 2' की तैयारी
पोस्टर के साथ मेकर्स ने फैंस को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. मोशन पोस्टर में फिल्म की भव्यता और दुलकर के किरदार की झलक दिखाई गई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस ने कमेंट्स में उत्साह दिखाते हुए लिखा कि वे दुलकर की इस नई पेशकश को देखने के लिए बेताब हैं. दुलकर सलमान, जो मलयालम, तमिल और हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक अलग अवतार में नजर आएंगे.
दिवाली पर फैंस को मिला खास तोहफा
कांथा की कहानी और जॉनर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मेकर्स का दावा है कि यह एक ऐसी कहानी होगी जो दर्शकों के दिलों को छू लेगी. दुलकर की पिछली फिल्मों जैसे सीता रामम और ओके कणमणि को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और अब कांथा से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं. दिवाली का मौका पहले से ही उत्सव और खुशियों से भरा होता है, और अब कांथा की रिलीज की घोषणा ने इस खुशी को दोगुना कर दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.